Durga Das Uikey Betul Election Result 2024: बैतूल में बीजेपी के साथ हो गया बड़ा खेल! कांग्रेस प्रत्याशी चल रहे आगे

Durga Das Uikey Betul lok Sabha Chunav Result 2024: शुरुआती रुझानों ने प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ा दी है. बैतूल लोकसभा सीट के शुरुआती रुझान चौंकाने वाले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी बैतूल से आगे हैं.

Durga Das Uikey Betul lok Sabha Chunav Result 2024

Durga Das Uikey Betul lok Sabha Chunav Result 2024

एमपी तक

04 Jun 2024 (अपडेटेड: 05 Jun 2024, 11:17 AM)

follow google news

Betul Lok Sabha Results - देशभर की लोकसभा सीटों पर आज मतगणना की जा रही है. शाम तक साफ हो जाएगी कि कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है, लेकिन इससे पहले शुरुआती रुझानों ने प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ा दी है. बैतूल लोकसभा सीट के शुरुआती रुझान चौंकाने वाले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी बैतूल से आगे हैं.

Read more!

इन पॉइंट्स में जानें बैतूल लौकसभा का हाल

  • बैतूल से कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम आगे चल रहे हैं.
  • बीजेपी प्रत्याशी दुर्गादास उईके शुरुआती रुझानों में पिछड़ गई हैं.
  • बैतूल की सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 ( Lok Sabha Election 2019) में भी दुर्गा दास उइके को कांग्रेस प्रत्याशी रामु टेकाम के खिलाफ जीत मिली थी . तब जीत का मार्जिन 3 लाख, 60 हजार था. 

ये भी पढ़ें:  MP Election Result 2024 LIVE: पहले रुझान में बीजेपी ने पांसा पलटा, अब कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए 20-0 से बनाई बढ़त

क्या थे 2019 के नतीजे? 

बैतूल की सीट पर लोकसभा चुनाव 2019( Lok Sabha Election 2019) में भी दुर्गा दास उइके को कांग्रेस प्रत्याशी रामु टेकाम के खिलाफ जीत मिली थी . तब जीत का मार्जिन 3 लाख, 60 हजार था. तब दुर्गा दास उइके को 811,248 वोट मिले थे जबकि टेकाम को 4,51,007 वोट मिले थे. 

2014 में भाजपा प्रत्याशी ज्योति धुर्वे ने कांग्रेस के अजय शाह "मकरई को हराया था. तब ज्योति को 643,651 वोट मिले थी जबकि अजय को 3,15,037 वोट मिले थे. 
 

कौन है दुर्गा दास उइके? 

दुर्गा दास उइके को डीडी उइके के नाम से भी जाना जाता है, वे 2019 के भारतीय आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में मध्य प्रदेश के बैतूल से भारतीय संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए चुने गए. राजनीति में आने से पहले वे एक प्रसिद्ध शिक्षक थे. 

 

    follow google newsfollow whatsapp