Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन को मध्य प्रदेश में बड़ा झटका लगा है. यहां की चर्चित खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा दीप नारायण यादव का पर्चा खारिज हो गया है. इंडिया गठबंधन की के तहत कांग्रेस ने खजुराहो लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी को दी गई थी. इसे इंडिया गठबंधन के लिए बड़े नुकसान माना जा रहा है. बता दें कि खजुराहो सीट पर वीडी शर्मा सांसद हैं और पिछली बार बड़ी जीत हासिल की थी. ऐसे में इंडिया गठबंधन की लोकसभा चुनाव से पहले ही एक सीट माइनस हो गई है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि कल यानि गुरुवार को मीरा यादव ने पन्ना पहुंचकर नामांकन दाखिल किया था, उससे पहले एक विशाल सभा हुई थी, जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता जीतू पटवारी, विवेक तन्खा, अरुण यादव और राजा पटेरिया आदि नेता पहुंचे थे. यहां पर प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो के सांसद वीडी शर्मा पर जमकर हमला बोला था.
खजुराहो लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच पूरी
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मीरा यादव सहित चार लोगों के नाम-निर्देशन पत्र निरस्त हुए हैं. कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना सुरेश कुमार ने ऑफ कैमरा बताया- सपा प्रत्यासी मीरा यादव के नामांकन पत्र में हस्ताक्षर नहीं पाए गए और मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति नहीं पाई गई. खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से कुल चार लोगों के नामांकन पत्र रद्द हुए.
सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक मीरा यादव ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- इंडिया गठबंधन के प्रभाव से बीजेपी प्रत्याशी डर गए हैं, उनके प्रभाव के चलते नामांकन पत्र निरस्त हुआ है. हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.
ये भी पढ़ें: कौन हैं मनोज यादव, जिन्हें खजुराहो लोकसभा सीट से सपा ने वीडी शर्मा के खिलाफ मैदान में उतार दिया?
सपा ने दो दिन में बदल दिया था टिकट
बता दें समाजवादी पार्टी ने खजुराहो सीट पर दो प्रत्याशी बदले थे, पहले मनोज यादव को टिकट दिया, इसके दो दिन बाद ही मनोज यादव का टिकट बदल दिया गया और उनकी जगह पूर्व विधायक मीरा यादव को लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है. इसके साथ ही सपा ने डॉक्टर मनोज यादव को MP का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था. लेकिन अब मीरा यादव का टिकट निरस्त हो गया है, जिससे कांग्रेस और सपा के इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है.
मनोज यादव को बनाया प्रदेश अध्यक्ष
बता दें, मनोज यादव साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बिजावर से उन्हें विधायकी का टिकट मिला था. हालांकि, वहां से उनका टिकट काटकर रेखा यादव को उम्मीदवार बनाया था. लोकसभा चुनाव 2024 में खजुराहो में वीडी शर्मा के खिलाफ उम्मीदवार बनाया. अब फिर से प्रत्याशी बनाने के दो दिन बाद ही सपा ने उनका टिकट काट दिया. हालांकि, इस बार उन्हें पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.
ये भी पढें: खजुराहाे लोकसभा सीट पर सपा ने 2 दिन में बदला प्रत्याशी, मनोज यादव की जगह इस दिग्गज महिला को उतारा
ADVERTISEMENT