ग्वालियर में हुआ एनकाउंटर, जानें पुलिस और हत्या के आरोपी के बीच कैसे हुई मुठभेड़

Gwalior Encounter: ग्वालियर पुलिस ने थोड़ी देर पहले एक एनकाउंटर किया है. पनिहार के जंगलों में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस की मुठभेड़ में सरपंच विक्रम रावत की हत्या में आरोपी बनाए गए मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र रावत को पकड़ा गया है. पुलिस एनकाउंटर में पुष्पेंद्र […]

Gwalior Police, Gwalior Encounter, Gwalior Crime News, MP Police
Gwalior Police, Gwalior Encounter, Gwalior Crime News, MP Police

सर्वेश पुरोहित

17 Oct 2023 (अपडेटेड: 17 Oct 2023, 03:10 PM)

follow google news

Gwalior Encounter: ग्वालियर पुलिस ने थोड़ी देर पहले एक एनकाउंटर किया है. पनिहार के जंगलों में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस की मुठभेड़ में सरपंच विक्रम रावत की हत्या में आरोपी बनाए गए मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र रावत को पकड़ा गया है. पुलिस एनकाउंटर में पुष्पेंद्र रावत के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए जेएएच हॉस्पीटल में पुलिस ने भर्ती कराया है.

Read more!

पड़ाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधी नगर में बीते दिनों बन्हेरी सरपंच विक्रम रावत की 5 लोगों ने घेरकर हत्या कर दी थी. विक्रम अपने चचेरे भाई की हत्या के मामले में मुख्य गवाह था और उसी केस के सिलसिले में अपने वकील से मिलने पहुंचा था. तभी हत्यारों ने उसकी घेरकर कई गोलियां मारकर हत्या कर दी थी.

इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें मास्टर माइंड पुष्पेंद्र रावत था. पुलिस ने घटना के बाद 4 आरोपियों को तत्काल ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मास्टर माइंड पुष्पेंद्र रावत फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने पुष्पेंद्र पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया था.

ऐसे एनकाउंटर कर पकड़ा गया मुख्य आरोपी

पुलिस ने बताया कि पिन प्वाइंटर सूचना पर पुलिस पनिहार के जंगलों में पहुंची जहां उसके छिपे होने की जानकारी थी. इसके बाद पुलिस पार्टी ने इसे पकड़ने के लिए खोजबीन शुरू की और तभी इसके जंगल में छिपे होने की लोकेशन मिल गई. इसके बाद पुलिस ने इसे पकड़ना चाहा तो इसने पुलिस पार्टी पर फायर शुरू कर दिया और बचाव में पुलिस ने भी इस पर गोलियां चलाई. गोली पुष्पेंद्र रावत के पैर में लगी. इसका एक साथी फरार हो गया. पुलिस ने इसके पास से बंदूक और कारतूस भी बरामद की. घायल हालत में पुलिस आरोपी पुष्पेंद्र को लेकर जेएएच अस्पताल लेकर आई. पुलिस का कहना कि 6 में से 5 आरोपी पकड़ में आ चुके हैं, एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसके लिए पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है.

ये भी पढ़ेंपति को पिलाया नशीला दूध, फिर देवर के साथ करने लगी ये सब, पोल खुली तो हुआ खूनी खेल

    follow google newsfollow whatsapp