गर्भवती पत्नी को पीटता था इंजीनियर पति, पत्नी ने नहीं मानी बात तो कह दिया तलाक तलाक…

Indore Crime: इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़ित पत्नी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले […]

Engineer husband used to beat pregnant wife, wife did not agree then said triple talaq
Engineer husband used to beat pregnant wife, wife did not agree then said triple talaq

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

22 Jun 2023 (अपडेटेड: 22 Jun 2023, 02:35 PM)

follow google news

Indore Crime: इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़ित पत्नी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर पति और ससुराल वालों के खिलाफ पीड़िता ने तीन तलाक सहित दहेज का केस दर्ज करवाया है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी को साल भर हुआ था, दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था. ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे हैं.

Read more!

एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक, फरियादी सकीना अब्बासी की शिकायत पर उसके पति आमिर अब्बासी, सास इम्तियाज बी ननद सोनम और ससुर आजम अब्बासी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उसके परिवार की माली हालत काफी अच्छी है. आरोपी आमिर पेशे से मेकेनिकल इंजीनियर है, जो कि पीथमपुर की एक कंपनी पदस्थ हैं. आरोपी दहेज लाने के लिए पीड़िता पर दबाव बनाता है. वह अपनी मां से पैसा लेकर भी कई बार आए लेकिन उसके बाद भी लगातार उसके साथ मारपीट की जाती है.

सास ने अलग-अलग कमरे में सोने के लिए कहा था…
पीड़ित सकीना का आरोप है शादी के कुछ दिन बाद सास ने पीड़िता से कहा कि तुम दोनों अलग अलग कमरे में सोया करो,  जब सकीना गर्भवती हुई तो पति ने पेट पर लात मारकर उसका गर्भ गिरा दिया. जब विरोध किया तो तीन बार तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद प्रताड़ित होकर पिता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति सहित अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी इंजीनियर है, उसका और उसकी पत्नी का विवाद चल रहा था. पति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया हमने मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: अपने माता-पिता से नाराज थे पति-पत्नी, फिर उठा लिया ये आत्मघाती कदम, ऐसे हुआ खुलासा

    follow google news