MP में कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ EOW ने दर्ज की FIR, लगा ये बड़ा आरोप

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मुकदमा दर्ज किया है. उन पर जमीन के मामले को लेकर बड़ा गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में ईओडब्ल्यू ने भोपाल विकास प्राधिकरण के अफसरों, कांग्रेस नेता हेमंत कटारे और उनके भाई योगेश कटारे पर FIR दर्ज की गई है.

NewsTak

रवीशपाल सिंह

12 Feb 2025 (अपडेटेड: 12 Feb 2025, 08:35 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

भोपाल विकास प्राधिकरण के अफसरों और हेमंत कटारे, भाई योगेश कटारे पर FIR दर्ज

point

BDA के अधिकारियों और कटारे पर ISBT में भूमि आवंटन, गलत तरीके से डायवर्जन करने का आरोप

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मुकदमा दर्ज किया है. उन पर जमीन के मामले को लेकर बड़ा गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में ईओडब्ल्यू ने भोपाल विकास प्राधिकरण के अफसरों, कांग्रेस नेता हेमंत कटारे और उनके भाई योगेश कटारे पर FIR दर्ज की गई है. इस पर पलटवार करते हुए हेमंत कटारे ने सीएम मोहन यादव को घेरा है.

Read more!

जानकारी के मुताबिक, भोपाल विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और हेमंत कटारे पर अंतर राज्यीय बस अड्डा (ISBT) में भूमि आवंटन, गलत तरीके से डायवर्जन करने का है आरोप लगा है. बिना टेंडर गलत तरीके से बीडीए के अफसरों ने कटारे की कंपनी को प्लॉट आवंटित किया और कमर्शियल इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई. 

हेमंत कटारे ने सीएम मोहन यादव पर साधा निशाना

हेमंत कटारे ने एक्स हैंडल पर लिखा, "EOW द्वारा आज मुझ पर और मेरे परिवार पर भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज किया गया है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहता हूं. और यह सवाल भी करना चाहता हूं. 2004 से लेकर आज तक आप क्या कर रहे थे? यह कैसी राजनीति है, जिसमें जब हम विपक्ष में किसी पद पर होते हैं, तब हम भ्रष्टाचारी हो जाते हैं, लेकिन जब पद पर नहीं होते, तो हम पर कोई प्रकरण दर्ज नहीं होता?"

"आज 70 वर्ष की आयु में मेरी विधवा मां के नाम पर प्रकरण दर्ज करवाना किस तरह की राजनीति है? लेकिन फिर भी, मुझे न्यायालय पर पूरा विश्वास है, और यह लड़ाई मैं पूरी ताकत के साथ लडूंगा. सच सबके सामने आएगा. स्वर्गीय श्री सत्यदेव कटारे जी का ख़ून मेरी रगों में दौड़ रहा है.
मैं अपने पिता की ही तरह जनता की आवाज उठाता रहूंगा और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा."

    follow google newsfollow whatsapp