चंबल में हुई बूथ कैप्चरिंग के सामने आए सबूत, BJP की ओर से फिर हुई री-पोल की मांग

मध्य प्रदेश विधानसभा का मतदान तो संपन्न हो चुका है, लेकिन 12 दिन बीत जाने के बावजूद चंबल इलाके से बूथ कैप्चरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर से चंबल के भिंड जिले की अटेर विधानसभा से बूथ कैप्चर का एक वीडियो सामने आया है

Chambal News, MP Election 2023, Ater Assembly Seat, MP Election Result, MP BJP, MP Congress

Chambal News, MP Election 2023, Ater Assembly Seat, MP Election Result, MP BJP, MP Congress

हेमंत शर्मा

29 Nov 2023 (अपडेटेड: 29 Nov 2023, 10:51 AM)

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा का मतदान तो संपन्न हो चुका है, लेकिन 12 दिन बीत जाने के बावजूद चंबल इलाके से बूथ कैप्चरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर से चंबल के भिंड जिले की अटेर विधानसभा से बूथ कैप्चर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो ने एक बार फिर से चुनाव आयोग के कान खड़े कर दिए हैं. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि वीडियो अटेर विधानसभा की खड़ीत गांव के पोलिंग नंबर 11 और 12 का है.

Read more!

बूथ कैपचरिंग के इस वीडियो को लेकर अटेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया के बड़े भाई देवेंद्र भदोरिया ने चुनाव आयोग को शिकायत भी की है. दरअसल 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ, लेकिन इसके बाद से भिंड जिले में बूथ कैप्चर के मामले सामने आ रहे हैं. अटेर विधानसभा के किशूपुरा गांव की पोलिंग नंबर 71 पर बूथ कैप्चर का वीडियो सामने आने के बाद इस पोलिंग पर चुनाव आयोग ने रिपोल करवाया था.

लेकिन मतदान के 12 दिन बाद बुधवार को एक बार फिर से अटेर विधानसभा सुर्खियों में आ गई है क्योंकि अटेर विधानसभा से एक बार फिर बूथ कैप्चर का एक वीडियो निकाल कर आया है. अटेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान में शिवराज सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के बड़े भाई देवेंद्र भदोरिया ने दावा किया है कि यह वीडियो अटेर विधानसभा की खड़ीत गांव के पोलिंग नंबर 11 और 12 का है.

ये भी पढ़ेंज्योतिरादित्य सिंधिया की साख दांव पर! सिंधिया समर्थक इन मंत्रियों की सीटों ने बढ़ाई टेंशन

निर्वाचन आयोग से हुई शिकायत, कार्रवाई का मिला भरोसा

वीडियो को लेकर देवेंद्र भदोरिया ने दावा किया है कि यहां दो लोग बूथ कैप्चर कर रहे हैं. देवेंद्र भदोरिया का कहना है कि उन्होंने इस बात की शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर समेत जिला निर्वाचन अधिकारी और मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भी की है.

इस बारे में जब भिंड पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से एमपी तक ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक वीडियो देखा नहीं है लेकिन वीडियो देखकर वे इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे. भिंड जिले की अटेर विधानसभा लगातार चुनाव को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. यहां अब तक दो बार बूथ कैप्चर के वीडियो सामने आ चुके हैं. किशूपुरा के पहले वीडियो पर चुनाव आयोग रिपोल करवा चुका है. अब देखना होगा की खड़ीत गांव के इस वीडियो को लेकर चुनाव आयोग क्या निर्णय लेता है.

ये भी पढ़ें- बालाघाट पोस्टल-बैलेट छेड़छाड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार के बाद अब एसडीएम निलंबित

    follow google newsfollow whatsapp