Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री राम खेलावन पटेल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्री जी क्रिकेट के मैदान में बल्ला लेकर शॉट लगाते वक्त धड़ाम से गिरते नजर आ रहे है. दरअसल ये वीडियो रामनगर के नौगांव नंबर 4 में आयोजित क्रिकेट मैच के शुभारंभ के दौरान का है, जहां पूर्व मंत्री उद्घाटन करने गए थे. उसी दौरान उन्होंने हाथ में बल्ला थाम लिया.
ADVERTISEMENT
नव नियुक्त जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने बॉलिंग करने लगे, जिला अध्यक्ष की बॉलिंग तो सामान्य थी लेकिन मंत्री जी बैट और खुद को संभाल नहीं पाए और भरभराकर गिर पड़े. हालांकि बैट संभालते हुए पूर्व मंत्री खुद कहते नजर आ रहे हैं कि वो क्रिकेट नहीं खेलते. जब उन्होंने बल्ला घुमाया तो उनका बेलेंस बिगड़ गया.
आसपास खड़े लोगों ने संभाला
मंत्री शॉट लेते हुए पूर्व मंत्री धड़ाम से गिर पड़े. गनीमत रही कि पास खड़े लोगों ने उन्हें संभाल लिया और मंत्री जी को चोट नहीं आई. अब पूर्व राज्यमंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि बीजेपी के राम खेलावन पटेल ने वर्ष 2018 में अमरपाटन विधान सभा से चुनाव जीतकर राज्यमंत्री का पदभार संभाला और 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राजेंद्र सिंह से हार गए थे.
ADVERTISEMENT