BREAKING: CM मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार 24 दिसंबर को! दिल्ली से आई बड़ी खबर

सीएम मोहन यादव की कैबिनेट विस्तार का रास्ता अब साफ हो गया है. सीएम मोहन यादव सहित दो डिप्टी सीएम के साथ मध्यप्रदेश सरकार का कोरम अभी अधूरा है, क्योंकि मंत्रीमंडल नहीं बना है. जिसे बनाने की कवायद बीते कुछ दिनों से लगातार जारी है और अब इसे फाइनल कर दिया गया है.

Madhya Pradesh CM, JP Nadda, Amit Shah, MP CM face, who will become the CM of MP, MP BJP
Madhya Pradesh CM, JP Nadda, Amit Shah, MP CM face, who will become the CM of MP, MP BJP

एमपी तक

22 Dec 2023 (अपडेटेड: 22 Dec 2023, 05:15 AM)

follow google news

CM Mohan Yadav Cabinet: सीएम मोहन यादव की कैबिनेट विस्तार का रास्ता अब साफ हो गया है. सीएम मोहन यादव सहित दो डिप्टी सीएम के साथ मध्यप्रदेश सरकार का कोरम अभी अधूरा है, क्योंकि मंत्रीमंडल नहीं बना है. जिसे बनाने की कवायद बीते कुछ दिनों से लगातार जारी है और अब इसे फाइनल कर दिया गया है. दिल्ली में बीती रात एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें खुद सीएम मोहन यादव कई विधायकों के नामों की लिस्ट लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे और उसके बाद एमपी भवन में मध्यप्रदेश के सांसदों के साथ भी एक बड़ी बैठक की गई.

Read more!

इन बैठकों का नतीजा यह निकला है कि लगभग पूरी संभावना है कि अब सीएम मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार 24 दिसंबर रविवार को हो जाएगा. दिल्ली में हुई दिग्गजों की बैठक में 24 दिसंबर तक मध्यप्रदेश को अपना मंत्रीमंडल मिल जाने की पूरी-पूरी संभावना है. बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अब इससे अधिक विलंब इस काम में नहीं कर सकते हैं, क्योंकि शनिवार से ही सभी सांसद और विधायकों को पीएम नरेंद्र मोदी की संकल्प यात्रा लेकर जनता के बीच भी जाना है.

ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट को अधूरा नहीं छोड़ा जा सकता है. इसलिए बीजेपी के अंदर तय किया गया है कि सीएम मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार 24 दिसंबर को कर दिया जाए. बहुत संभावना है कि पहले क्रम में तकरीबन 20 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है, जिसमें अधिकतर को कैबिनेट और कुछ को राज्य मंत्री बनने का मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बनते ही मोहन यादव क्यों हटाने लगे CMO से इन अधिकारियों को, किसकी थी शिवराज से करीबी

इन नामों पर दिल्ली में हुआ विचार, इनके मंत्री बनने की संभावना

बीजेपी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सीएम मोहन यादव ने जिन नामों पर जेपी नड्‌डा और अमित शाह के साथ चर्चा की है, उनमें सभी गुटों और जातीय समीकरणों को साधने की कोशिश की गई है. सूत्रों के अनुसार जिन नामों पर मंत्री बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई हैं, उनमें प्रमुख हैं गोविंद राजपूत, प्रद्वुम्न सिंह तोमर , तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, रमेश मेंदोला, इंदर सिंह परमार, निर्मला भूरिया, मंजू दादू, एंदल सिंह कंषाना, अंबरीष शर्मा गुड्डू, बृजेंद्र यादव, दिव्यराज सिंह, कुंवर टेकाम, संपतिया उईके, ओमप्रकाश ध्रुवे, रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, विजय शाह, ललिता यादव, प्रदीप लारिया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, हरीशंकर खटीक, गोपाल भार्गव, देवेंद्र कुमार जैन, प्रियंका मीणा, भगवान दास सबनानी, सुरेंद्र पटवा, राकेश सिंह, राजेश सोनकर, राजकुमार मेव, मधु वर्मा.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री बनते ही मोहन यादव क्यों हटाने लगे CMO से इन अधिकारियों को, किसकी थी शिवराज से करीबी

    follow google news