इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पहुंचा नकली पुलिस अफसर, खुद को राजा का दोस्त बताया, जानें क्या है पूरा मामला

राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उनके घर एक फर्जी इंस्पेक्टर पहुंचा, जिसने खुद को राजा का दोस्त बताया. परिवार के शक करने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो पता चला कि वह एक बर्खास्त आरक्षक है.

NewsTak

न्यूज तक

• 03:16 PM • 15 Aug 2025

follow google news

इंदौर में चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उनके घर पर एक नकली पुलिस इंस्पेक्टर के पहुंचने से हड़कंप मच गया. यह व्यक्ति खुद को राजा का दोस्त बता रहा था, लेकिन जब परिवार को उसकी हड़कतों पर शक हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. वहीं पुलिस भी जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि वह कोई इंस्पेक्टर नहीं है.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह मामला गुरुवार रात यानी 14 अगस्त की है, एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में राजा रघुवंशी के घर पहुंचा और खुद को ट्रैफिक इंस्पेक्टर (TI) बताने लगा. जब परिवारवालों को उसकी बातें और हरकतें संदिग्ध लगने लगी तो राजा की मां ने तुरंत अपने बेटों को इस बारे में बताया. जब राजा के भाई वहां पहुंचे तो वर्दी पहने व्यक्ति ने खुद को राजा का पुराना दोस्त बताया.

परिवार ने फर्जी थाना प्रभारी से जब पहचान पत्र और नियुक्ति से जुड़े दस्तावेज मांगे, तो वह घबरा गया और कोई भी साफ जानकारी नहीं दे पाया. जिसके बाद परिवार का शक और गहरा हो गया और उन्होंने राजेंद्र नगर पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं संदिग्ध के बारे में पता चलते ही पुलिस तुरंत राजा के घर पहुंची और उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम बजरंग लाल बताया और कहा कि रेलवे विभाग में काम करता है और वर्तमान में उज्जैन में तैनात है.

उसने पुलिस को बताया कि साल 2021 में महाकाल मंदिर में वह राजा से मिला था और तभी से दोनों दोस्त हैं. हालांकि, उसके इस दावे की पुष्टि नहीं हो पाई.

एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम बजरंग जाट है. उसने पुलिस को बताया कि वह राजा को श्रद्धांजलि देने आया था. जब परिवार को उस पर संदेह हुआ, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह एएफ का बर्खास्त आरक्षक है और निरीक्षक की वर्दी पहनकर राजा के घर पहुंचा था.

पुलिस ने बजरंग को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि वह इस तरह पुलिस की वर्दी पहनकर राजा के घर क्यों गया था. इस घटना ने राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एक नया मोड़ ला दिया है.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम मोहन यादव ने राज्य की बहनों को दे दिया बड़ा तोहफा!

    follow google news