भाई-दूज मनाने गुना जा रहा परिवार NH-46 पर हादसे का शिकार; पति-पत्नी और बच्चे समेत 4 की दर्दनाक मौत

Big Accident: शिवपुरी से गुना भाई-दूज मनाने जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया. इस सड़क हादसे में पति-पत्नी और मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की भी घटनास्थल पर मौत हो गई. NH-46 दूधई गांव के पास हादसे में 4 लोगों की मौत के बाद अफरातफरी मच […]

Family going to Guna to celebrate Bhai-Duj victim of an accident on NH-46 Painful death of 4 including husband wife and child
Family going to Guna to celebrate Bhai-Duj victim of an accident on NH-46 Painful death of 4 including husband wife and child

विकास दीक्षित

09 Mar 2023 (अपडेटेड: 09 Mar 2023, 06:29 PM)

follow google news

Big Accident: शिवपुरी से गुना भाई-दूज मनाने जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया. इस सड़क हादसे में पति-पत्नी और मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की भी घटनास्थल पर मौत हो गई. NH-46 दूधई गांव के पास हादसे में 4 लोगों की मौत के बाद अफरातफरी मच गई.

Read more!

पुलिस की जानकारी के अनुसार, हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में महेश, इंद्रा बाई और उनके बेटे की मौत के अलावा ट्रक फर्रुखाबाद के चालक रिजवान की मौत हो गई. वहीं हादसे में 1 ट्रक क्लीनर घायल बताया जा रहा है जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.

फोटो- विकास दीक्षित

दरअसल महेश अपनी पत्नी और बच्चे के साथ शिवपुरी जिले के बैराड़ से गुना जा रहा था. महेश भाई-दूज मनाने के लिए गुना जा रहा था. रास्ते में दूधई गांव के पास एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था, ट्रक चालक गाड़ी का पंक्चर टायर बदल रहा था, इसी बीच तेज रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें: बाघ का पीछा करना ग्रामीणों को पड़ा भारी; शोर-शराबे से भड़के टाइगर ने किया पलटवार, युवक की मौत

खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई बाइक
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. मोटरसाइकिल सवार महेश उसकी पत्नी इंद्राबाई और बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक ड्राइवर रिजवान ने जिला अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. मृतक महेश मोटरसाइकिल पर सवार होकर शिवपुरी से गुना जा रहा था. म्याना पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. विवेचक ने बताया कि दर्दनाक घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है.

    follow google news