‘माई नेम इज कालू’ अब ग्वालियर किले पर नहीं सुनाई देगी ये आवाज, टूरिस्ट का फेवरिट था कालू

Gwalior News: ‘माई नेम इज कालू’ जब ऐसा कहकर ये फेमस गाइड अपने टूरिस्ट से मिलता था तो पर्यटक उसके कायल हो जाते थे, लेकिन अब यह आवाज खामोश हो गई है, ग्वालियर किले पर इसकी गूंज अब नहीं सुनाई देगी. कालू टूरिस्ट का फेवरिट था. ग्वालियर का इतिहास भूगोल और वर्तमान सब उसकी जबान […]

gwalior, gwalior news, sucide, kalu guide
gwalior, gwalior news, sucide, kalu guide

सर्वेश पुरोहित

26 Jun 2023 (अपडेटेड: 26 Jun 2023, 02:54 PM)

follow google news

Gwalior News: ‘माई नेम इज कालू’ जब ऐसा कहकर ये फेमस गाइड अपने टूरिस्ट से मिलता था तो पर्यटक उसके कायल हो जाते थे, लेकिन अब यह आवाज खामोश हो गई है, ग्वालियर किले पर इसकी गूंज अब नहीं सुनाई देगी. कालू टूरिस्ट का फेवरिट था. ग्वालियर का इतिहास भूगोल और वर्तमान सब उसकी जबान पर था. उस फेमस टूरिस्ट गाइड कालू ने आज ग्वालियर के उसी किले से कूदकर आत्महत्या कर ली. कालू ग्वालियर का सबसे फेमस गाइड था, जो महज पांचवीं क्लास तक पढ़ा था, इसके बावजूद उसे 12 से अधिक भाषाओं का ज्ञान था.

Read more!

अपने इसी हुनर के कारण वह देशी और विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद हुआ करता था. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि कालू को नशे की लत थी, इसके अलावा अन्य गाइडों पर भी उसकी हत्या का शक किया जा रहा है. फिलहाल जिसे भी कालू की मौत की खबर लगी, वह इस पर यकीन नहीं कर पा रहा है. बताया जा रहा है कि कालू स्मैक को नशा करने की लत लग गई थी, हालांकि कालू के भाई और मां ने कालू की हत्या किए जाने का आरोप किले पर मौजूद अन्य टूरिस्ट गाइडों पर लगाया है. पुलिस ने कालू की लाश को आज किले की तलहटी से बरामद किया है.

पुलिस का कहना है कि आसपास की गई प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि कालू नशे का आदी था. स्मैक के नशे में ही उसने किले से कूदकर खुदकुशी की है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी ये हत्या है कि खुदखुशी, फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महज पांचवी कक्षा तक पढ़ा था कालू
कालू बेहद होनहार टूरिस्ट गाइड था, कालू को इंग्लिश, इटालियन फ्रेंच, स्पेनिश,जर्मनी, जैसी 12 विदेशी भाषाओं का ज्ञान था. कालू सिर्फ पांचवी कक्षा तक स्कूल में पढ़ा था, लेकिन फिर भी उसकी विदेशी भाषाओं पर अच्छी खासी पकड़ थी. टैलेंटेड गाइड कालू विदेशियों की पहली पसंद था. कालू प्रदेश का एकमात्र ऐसा गाइड था, जो बिना हाई क्वालिफिकेशन के अपने टैलेंट के माध्यम से विदेशी भाषाओं का ज्ञान सीख गया था.

कालू की अचानक मौत पर उठ रहे सवाल
परिजनों ने कालू के नशे का आदि होने की बात स्वीकार की है, लेकिन उनका कहना है कल रात काे कालू किले पर ही था. उसने अपनी मां और भाई के साथ खाना खाया रात 11:00 बजे घूमने की कहकर घर से बाहर निकल गया. उसके बाद सुबह उसकी किले की तलहटी में लाश पड़ी हुई थी.  कालू का बचपन किले पर बीता, ग्वालियर किले पर आने जाने वाले विदेशी सैलानियों से ही उसने विदेशी भाषाएं सीखी थी, अचानक इस तरह उसके खुदकुशी किये जाने की घटना कई सवालों को जन्म दे रही है?

ये भी पढ़ें:  बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, बदमाशों ने पुलिस को बताए अजीबोगरीब कारण

    follow google news