किसानों ने फसल का सही दाम नही मिलने पर हंगामा, कर दिया चक्का जाम; व्यापारियों पर लगाए ये आरोप

Khargone news:  श्योपुर जिले की विजयपुर कृषि उपज मंडी में व्यापारियों द्वारा फसल की खरीदी बोली नहीं लगाने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. किसानों ने मंडी के बाहर फसलों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सड़क पर खड़ा कर विजयपुर-टेंटरा हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. जाम की वजह से रोड पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें […]

NewsTak

खेमराज दुबे

• 01:06 PM • 16 Mar 2023

follow google news

Khargone news:  श्योपुर जिले की विजयपुर कृषि उपज मंडी में व्यापारियों द्वारा फसल की खरीदी बोली नहीं लगाने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. किसानों ने मंडी के बाहर फसलों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सड़क पर खड़ा कर विजयपुर-टेंटरा हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. जाम की वजह से रोड पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई, इससे यात्री और वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Read more!

करीब एक घंटे तक किसानों द्वारा काटे जा रहे बवाल को मौके पर पहुँचे एसडीएम ने समझाइश देकर शांत कराया. किसानों का आरोप है कि विजयपुर मंडी के व्यापारी बोली लगाए बिना मनमाने दाम पर इलाके के किसानों की फसल की खरीदी कर रहे हैं. किसानों को फसल बेचने में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

किसानों से व्यापारी लेते हैं अतिरिक्त वजन
किसानों ने बताया कि व्यापारी प्रति 50 किलोग्राम फसल पर तोल के दौरान 800 ग्राम अतिरिक्त फसल लेते हैं. इससे किसानों को और भी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने व्यापारियों पर घट तौली करने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

एसडीएम के आश्वासन के बाद खुला जाम
चक्का जाम लगाकर बैठे बिजयपुर के किसानों को एसडीएम नीरज शर्मा ने आश्वासन दिया कि फसल खरीदी शुरू कराई जाएगी. जिस तरह की गड़बड़ी चल रही है उसे जल्द दूर किया जाएगा.  इसके बाद नाराज किसान मान गए और उन्होंने दोपहर करीब 2:00 बजे चक्का जाम खत्म कर रोड खाली कर दिया. विजयपुर मंडी के व्यापारियों से जब एसडीएम नीरज शर्मा ने बात की तो उन्होंने मंडी में मजदूर नहीं होने की बात कही है. एसडीएम ने किसानों से बात की तो वह मजदूरों की जगह खुद फसल तोलने के लिए तैयार हो गए. इसके बाद फसल की खरीदी शुरू हो सकी है. किसानों का कहना है कि फसलों की तुलाई सही तरीके से हो और उन्हें फसलों के सही दाम मिलें.

ये भी पढ़ें: मौसम का डबल अटैक: 10 दिन में दूसरी बार बैमोसम बारिश से किसान बेहाल; जानें फसलों का हाल

    follow google newsfollow whatsapp