किसान का बेटा अक्षय बना अफसर; ऑनलाइन स्टडी को बनाया हथियार, पहले प्रयास में मिली सक्सेस

UPSC Result 2022:  संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने आज फाइनल रिजल्‍ट आज घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सीहोर जिले के ग्राम गोलूखेड़ी के रहने वाले किसान ने बेटे अक्षय वर्मा ने 817 वी रैंक हासिल कर अपना परचम लहराते हुए जिले का नाम देश भर […]

NewsTak

नवेद जाफरी

24 May 2023 (अपडेटेड: 24 May 2023, 09:37 AM)

follow google news

UPSC Result 2022:  संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने आज फाइनल रिजल्‍ट आज घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सीहोर जिले के ग्राम गोलूखेड़ी के रहने वाले किसान ने बेटे अक्षय वर्मा ने 817 वी रैंक हासिल कर अपना परचम लहराते हुए जिले का नाम देश भर में रोशन कर दिया है. जिसके बाद परिजनों में भी खुशी का माहौल है. MPTAK से विशेष बातचीत में अक्षय ने बताया कि सरकारी स्कूल के साथ ही सरकारी कॉलेज में शिक्षा ग्रहण के करने के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की थी. रोजाना 8 से 10 घंटे करता था पढ़ाई थे. कढ़ी मेहनत के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है.

Read more!

अक्षय के पिता राकेश वर्मा ने बताया की उनका बेटा कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करता था. घंटो उसने पढ़ाई की उसी का नतीजा है. उसे आज सफलता मिली है. समाज के साथ हमारा नाम रोशन किया है. बहुत प्रसन्नता हो रही है. अक्षय ने अपने ऑप्शनल विषय में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन चुना था. 

ये भी पढ़ें: इंजीनियर स्वाति शर्मा ने UPSC में हासिल की बड़ी सफलता, देशभर में आई ये रैंक, पढ़ें सक्सेस स्टोरी

 किसान परिवार से आते हैं अक्षय
यूपीएससी में चयनित अक्षय वर्मा ने में बताया कि उनके पिता खेती किसानी करते है. उनके पास 10 एकड़ जमीन है और उनके एक भाई है वो भी पिता जी का हाथ बटाते है. परिवार के सभी लोगों ने उन्हें आगे बढ़ने में मदद की है. उसी का नतीजा है की आज उनका चयन हुआ है. इसका श्रेय वो अपने पिता माता और भाई को देते है.

सरकारी स्कूल से की शिक्षा ग्रहण
अक्षय वर्मा ने रामनगर गांव के सरकारी स्कूल से ही शिक्षा ग्रहण की, उन्होंने 12 वी पास करने के बाद सीहोर के ही सरकारी पीजी कॉलेज में 2021 में ग्रेजुएशन किया और उसके बाद UPSC की तैयारी शुरू की. पहली बार में ही उन्होंने सफलता प्राप्त हुई है. उनको 817 वीं रैंक प्राप्त हुई है

ये भी पढ़ें: IIT ग्रेजुएट संस्कृति ने UPSC में पाई बड़ी सफलता, पिता राजनीति में, पर बेटी ने चुनी अलग राह

ऑनलाइन और सेल्फ पढ़ाई से मुकाम किया हासिल
अक्षय वर्मा ने बताया कि इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन और सेल्फ पढ़ाई की है. वह सोशल मीडिया के माध्यम से परीक्षा की तैयारी करते थे. रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते थे. सुबह जल्दी उठकर योगा और एक्सरसाइज के बाद गैप देकर पढ़ाई करते थे. उन्होंने कहा ऑनलाइन और गूगल से नोट्स देखकर खुद सेल्फ पढ़ाई करते थे, आखिरी में दिल्ली कुछ समय के लिए कोचिंग भी ज्वाइन की थी, लेकिन अधिकतर उन्होंने सेल्फ पढ़ाई की है. परीक्षा तैयारियों का सबसे अच्छा माध्यम नेट सोशल मीडिया है. हम ऑनलाइन सब चीज नोट्स जानकारी आसानी से मिल जाती है.

अक्षय ने बताया ऐसे करे तैयारी, युवाओं को दिया संदेश
उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा की आपने जो सोचा उसे जरूर प्राप्त करेंगे, लेकिन उसके लिए मेहनत कीजिए कौन क्या बोल रहा है. उस पर ध्यान मत दीजिए. मेहनत करते रहिए. अवश्य सफलता मिलेगी, उन्होंने कहा की अपना पूरा फोकस पढ़ाई पर रखे, एनसीआरटी देखें रोजाना न्यूज पेपर पड़े, नोट्स पड़े सोशल मीडिया का सहारा लें. राइटिंग पर भी फोकस करे, मेहनत करते रहे सफलता मिलेगी.

ये भी पढ़ें: 2 अटेम्प्ट में फेलियर मिलने के बाद भी अनुष्का नहीं हारी हिम्मत, तीसरे प्रयास में बनी IAS

    follow google newsfollow whatsapp