Unique Love Story: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में हुई एक शादी सुर्खियों में है. करीब पांच साल तक एक-दूसरे के साथ रह रहे प्रेमी ने आखिर मंदिर में जाकर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे ले लिये. इस शादी की इतनी चर्चा क्यों हो रही है, इसकी वजह है कि अपने प्रेम को पाने के लिए मुस्लिम युवक फाजिल खान ने मजहब बदल डाला और सनातन धर्म अपनाकर अपनी प्रेमिका हिंदू युवती से शादी कर ली. दोनों ने गुरुवार की रात को करेली के श्रीराम मंदिर में वैदिक विधि विधान से विवाह किया.
ADVERTISEMENT
फाजिल से अमन राय बने युवक ने बताया कि उसे सनातन धर्म में रुचि थी और अपनी प्रेमिका से विवाह करना चाहता था. इसलिए धर्म बदलकर सनातन अपना लिया और यह सब मैंने अपने प्यार को पाने के लिए किया है.
जब श्रीराम मंदिर में दोनों ने शादी की तो उसके कुछ दोस्त, परिचित और अन्य लोग मौजूद थे. प्रेमी-प्रेमिका ने विशेष विवाह अधिनियम 1954 के तहत मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की ने विवाह के लिए आवेदन किया था. जब विवाह पत्र अधिकारी के सूचना पटल पर लगा तो मामला चर्चा में आ गया. इंटरनेट मीडिया में एक पर्चा वायरल हुआ तो इसके साथ ही एक बात विरोध में भी सामने आई कि इस विवाह में जो लोग गवाह बनेंगे उनके विरोध में शोक सभा की जाएगी.
सोशल मीडिया में वायरल हुए इस पत्र के बाद मामले ने दूसरा मोड़ ले लिया और शाम तक लड़के ने आनन-फानन सनातन धर्म अपनाने का फैसला किया करेली के श्रीराम मंदिर में मुस्लिम से हिंदू धर्म अपना लिया और अपनी हिंदू प्रेमिका से शादी कर ली.
बेहद प्यारी है ये लव स्टोरी
नरसिंहपुर की गाडरवारा तहसील के चीचली निवासी युवक फाजिल खान और करेली थाना के ग्राम आमगांव निवासी हिंदू युवती सोनाली राय ने बताया की करीब पांच साल पूर्व दोनों की मुलाकात गाडरवारा स्थित डमरू घाटी शिव मंदिर में हुई थी. उसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी और दोनों ने विवाह करने का निर्णय ले लिया था. विवाह में शिवकुमार दुबे, दीपक काछी और इमाम बी गवाह बने और जब दोनो के विवाह का पर्चा विशेष विवाह अधिकारी के सूचना पटल पर लटका तो इसकी चर्चा शहर भर में होने लगी.
सामाजिक कार्यकर्ताओं के मनाने पर युवक ने हिंदू धर्म अपनाया और फाजिल खान से अमन राय बन गया. इसके बाद अमन की हिंदू धर्म में घर वापसी कराई गई.
मुस्लिम युवक के पिता पहले थे हिंदू
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रियांक जैन और अन्य सदस्यों ने युवक और युवती जानकारी जुटाई, जिसमें पता चला कि फाजिल के पिता पहले हिंदू थे लेकिन प्रेम प्रसंग के चलते वह पूरन मेहरा से शेख अब्दुल बन गए थे और अब फाजिल ने हिंदू धर्म अपना लिया और फाजिल की आस्था हिंदू धर्म अपना लिया और हिंदू रीति रिवाज से शादी की.
श्रीराम मंदिर में लिये सात फेरे
करेली के श्रीराम मंदिर मे वैदिक मंत्रों से जनेऊ संस्कार के साथ पंडित जी युवक को हिंदू धर्म में वापसी कराई. धार्मिक जयकारों के बीच प्रेमी-प्रेमिका ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, फिर मंदिर में 7 फेरे लेकर भगवान का आशीर्वाद लिया. इसके बाद अमन राय को रामचरितमानस देकर सनातन धर्म में घर वापसी कराई गई.
ये भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ कि मंदिर में 7 फेरे लेने के बाद दूल्हा-दुल्हन पहुंच गए कलेक्टर से मिलने, जानें
ये भी पढ़ें: शादी करने के लिए गिरवी रख दिया मकान, ऐन मौके पर दुल्हन ने किया ऐसा कांड कि सिर पीट रहा दूल्हा
ये भी पढ़ें: युवक ने मुस्लिम लड़की के साथ मंदिर में लिए 7 फेरे, लेकिन अब पुलिस से लगा रहा ये गुहार
ADVERTISEMENT