MP Election 2023: कांग्रेस को सता रहा हॉर्स ट्रेडिंग का डर? कमलनाथ ने बनाया ये जबरदस्त प्लान

कांग्रेस में चुनावी राज्यों के प्रभारियों, प्रदेशाध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत शुरू हो गई है और आगामी रणनीति तैयार की जा रही है.

JP Dhanopia, Congress, vice president, Election Commission, postal ballots, Dhanopia, Balaghat Collector Girish Chandra Mishra, Congress, Madhya Pradesh, chief electoral officer, mp election result 2023, mp news update, mp breaking news
JP Dhanopia, Congress, vice president, Election Commission, postal ballots, Dhanopia, Balaghat Collector Girish Chandra Mishra, Congress, Madhya Pradesh, chief electoral officer, mp election result 2023, mp news update, mp breaking news

एमपी तक

02 Dec 2023 (अपडेटेड: 02 Dec 2023, 05:01 AM)

follow google news

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh) के एग्जिट पोल्स से भाजपा (BJP) में खुशी की लहर है, वहीं कांग्रेस (Congress) एग्जिट पोल्स को भाजपा का षड्यंत्र बता रही है. रिजल्ट से पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों पर कांग्रेस भलें ही भरोसा नहीं जता रही है, लेकिन अलर्ट मोड में जरूर आ गई है. 3 दिसंबर को मतगणना होना है और कांग्रेस इसे लेकर काफी सतर्क है. कांग्रेस में चुनावी राज्यों के प्रभारियों, प्रदेशाध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत शुरू हो गई है और आगामी रणनीति तैयार की जा रही है.

Read more!

कल यानी कि 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश समेत 4 राज्यों के चुनावी परिणाम घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस ने काउंटिंग को लेकर कमर कस ली है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी चुनावी राज्यों के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं. उन्होंने सभी चुनावी राज्यों के सभी प्रभारियों और पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि उन्हें जिस राज्य की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं रहें. खड़गे ने उन्हें वोटों की गिनती पर नजर रखने को कहा है.

ये भी पढ़ें: MP Election: जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के कद्दावर नेताओं की सीटों पर फंसा पेंच! इस EXIT POLL ने बढ़ाई टेंशन

कांग्रेस को सता रहा हॉर्स ट्रेडिंग का डर?

कमलनाथ समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार बनने का दावा कर रहे हैं और आश्वस्त नजर आ रहे हैं. लेकिन एग्जिट पोल्स ने कहीं न कहीं कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है. 2020 में जो हुआ उसका डर भी पार्टी को सता रहा है. 15 सालों बाद सत्ता में वापसी करने वाली कांग्रेस का पासा 15 महीने में पलट गया था. सिंधिया का साथ छूटने का गम कांग्रेस अब तक नहीं भुला पाई है, यही वजह है कि पूरे कॉन्फीडेंस के साथ जीत का दावा कर रही कांग्रेस हॉर्स ट्रेडिंग से बचने के लिए भी प्लान तैयार कर रही है.

Loading the player...

BJP का षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा

कमलनाथ एग्जिट पोल्स को भाजपा का षड्यंत्र बता रहे हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर कार्यकर्ताओं से अपील की है. कमलनाथ ने कहा, “कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में आ जाएं. भाजपा चुनाव हार चुकी है. कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर इसलिए बनाए गए हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हों और झूठा माहौल दिखाकर अधिकारियों पर दबाव बनाया जाए. यह षड्यंत्र कामयाब होने वाला नहीं है. कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा संगठनों के प्रमुख और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अपने-अपने काम में जुट जाएं और निष्पक्ष मतगणना कराएं. हम सब जीत के लिए तैयार हैं. हम सब एकजुट हैं. आपको कोई भी समस्या लगती है तो आप सीधे मुझसे बात करें. 3 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ, जयवर्धन और अजय सिंह की हालत चुस्त, क्या मुश्किल में हैं बीजेपी के दिग्गज?

    follow google news