Gwalior News: ग्वालियर के आंतरी सहरवाया गांव में किसान की लोहे की रॉड हत्या का खुलासा पुलिस ने 6 दिन में कर दिया है. हत्या करने वाला मृतकका बेटा ही निकला है. बेटे ने आधी रात घर के आंगन में सो रहे पिता की रॉड मुंह पर मारकर हत्या कर दी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका पिता शराब व गांजे का नशा करता था. जिससे घर का पैसा बरवाद हो रहा था. इसीलिए उसकी हत्या की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों थाना आंतरी जिला ग्वालियर में गर्जेंद्र सिंह जाट की घर के बाहर रात में सोते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या किये जाने के संबंध में रिपोर्ट की थी. जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 84/23 धारा 302, 201 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था. पुलिस जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. मुखबिर की सूचना पर पता चला कि अक्सर पिता और पुत्र में विवाद होता था. जिसके बाद पुलिस ने बेटे से पूछताछ की तब जाकर मामले का खुलासा हो सका.
बार-बार बयान पलट रहा था बेटा
घटना के दो दिन बाद जब पुलिस कप्तान राजेश सिंह चंदेल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तो पता चला कि जिस स्थान पर हत्या हुई थी, उससे कुछ ही दूरी पर उसका बेटा आकाश सो रहा था. जब उससे पूछताछ की तो उसने कोई आवाज या अन्य जानकारी से इनकार किया. जब उसकी पड़ताल की तो पता चला कि बाप बेटे में आए दिन झगड़ा होता था. कुछ दिन पहले ही उसका पैसों के लिए पिता से विवाद हुआ था. मामले की पड़ताल करना शुरू की तो छोटे-छोटे सुराग मिलते चले गए। आकाश पर शंका हुई, तो उससे पूछताछ की गई. वह बार-बार अपने बयान बदल रहा था, जिससे उस पर शंका पुख्ता हुई. पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने वारदात स्वीकार कर ली. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है.
पिता के नशा करने से परेशान था बेटा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका पिता शराब व गांजे का नशा करता था, जिसके कारण वह घर के पैसों को बरबाद करता था और आये दिन गृह कलेश भी करता था, सभी घरवालों के साथ गाली गलौच भी करता था. जिससे परेशान होकर मैंने अपने पिता की शराब के नशे में सोते समय लोहे की रोड से हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें: जिस गुजरात में है शराबबंदी, वहां दूध की टंकी में छिपाकर इंदौर-धार रूट से भेजी जा रही थी अवैध शराब
ADVERTISEMENT