Fire In Indore: इंदौर की सब्जी मंडी में बड़ा हादसा हो गया. यहां पर अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण है कि दूर-दूर तक इसकी लपटें उठती दिखाई दे रही हैं. पूरा इलाका धुएं के गुबार से भर गया है. मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई है. दमकल की 4 गाड़ियां और 12 टैंकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में भीषण आग लगी है. मंडी में स्थित जमील हाजी की दुकान से आग सुलगना शुरू हुई. बताया जा रहा है कि प्लास्टिक कैरेट में लगी भीषण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. दूर-दूर तक इसकी लपटें उठती हुई दिखाई दे रही हैं. आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है. मौके पर सांसद शंकर लालवानी भी पहुंचे हैं. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है. मंडी में इस दौरान हजारों लोग मौजूद हैं.
चोइथराम प्लास्टिक की कैरेट में लगी भीषण आग
जमील हाजी की दुकान में लगी भीषण आग दमकल की टीम मौके पर मौजूद मंडी के पास से गुजर रहे सांसद शंकर लालवानी मौके पर पहुंचे. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है. फायर की 4 गाड़ियां 12 टैंकर आग बुझाने में जुटे हैं.
ADVERTISEMENT