ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, इलाके में मची भगदड़; 20 मिनट में गोदाम जलकर खाक

Madhya Pradesh: मंदसौर के दलौदा नगर में एक दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसने धीरे-धीरे आसपास की दुकानों और मकानों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया. मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन वह एक घंटे बाद पहुंची, तब तक दुकान जलकर खाक हो चुकी […]

Fierce fire, Madhya Pradesh, MP News Update, mandsaur
Fierce fire, Madhya Pradesh, MP News Update, mandsaur

आकाश चौहान

22 Apr 2023 (अपडेटेड: 22 Apr 2023, 02:15 AM)

follow google news

Madhya Pradesh: मंदसौर के दलौदा नगर में एक दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसने धीरे-धीरे आसपास की दुकानों और मकानों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया. मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन वह एक घंटे बाद पहुंची, तब तक दुकान जलकर खाक हो चुकी थी. हालांकि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.

Read more!

दलौदा नगर के प्रगती चौराहा पर स्थित दुकान को आग ने चपेट में ले लिया और बुरी तरह जलाकर खाक कर दिया. ये दुकान ऑटो पार्ट्स की थी, इस वजह से आग तेजी से फैली. बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था. इस भीषण हादसे में 75 लाख से अधिक के नुकसान की आशंका है.

20 मिनट के अंदर जल गई दुकान
दलौदा नगर स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से फैली आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. आग इतनी भयंकर थी कि दुकान और गोदाम 20 मिनट के अंदर बुरी तरह जलकर खाक हो गये. साथ ही इसमें रखे करोड़ों के माल का भी नुकसान हो गया.
बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की टीम काफी देर बाद पुहंची. दुकान मालिक का कहना है कि अगर समय पर फायर ब्रिगेड आ जाती तो उनका नुकसान 25% ही होता, लेकिन फायर ब्रिगेड के आने में देरी होने से पूरा माल जल गया.

ऐसे पाया आग पर काबू
ये आग अभिषेक नागर की ऑटो पार्ट्स की दुकान नागर ऑटो पार्ट्स में लगी थी. मंदसौर से पहुंची फायरब्रिगेड ने आग को काबू किया. साथ ही आसपास की ग्राम पंचायतों से भी पानी के टैंकरो को बुलाया गया और आग बुझाने का प्रयास किया.आग आसपास के मकानों और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले रही थी. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने आसपास के मकानों को खाली कराया.

बैटरी और ऑटो पार्ट्स का सामान था
दुकान मालिक ने बताया कि यह घटना किसी इलेक्ट्रिक फाल्ट के चलते हुई है, जो या तो बाहर हुआ है या अंदर से हुआ है. दुकान में बैटरी ऑटो पार्ट्स आदि टू व्हीलर का सामान भरा हुआ था, जो लगभग 75 लाख रुपए का था. इसके अलावा बिल्डिंग में फर्नीचर भी सारा जल गया. उनका कहना है कि दलौदा में एक भी फायर ब्रिगेड नहीं है, यदि यहां फायर ब्रिगेड होती तो नुकसान कम हो सकता था. हालांकि लोगों ने और पुलिस ने आग बुझाने में काफी मेहनत की है.

ये भी पढ़ें: पति-पत्नी के बीच इतना बढ़ा झगड़ा कि 7 माह की बच्ची के साथ लगा ली फांसी, सल्फाश भी मिला

    follow google newsfollow whatsapp