मंदसौर: जिस्मफरोशी छोड़ शादी करने की बात पर नाराज हुई प्रेमिका ने करा दी इंजीनियर की हत्या

MP Crime News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई रतलाम के एक रेलवे इंजीनियर की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक अपनी प्रेमिका को देह व्यापार छोड़ने और उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन प्रेमिका इसके लिए तैयार नहीं थी. जानिए फिर क्या हुआ…

NewsTak

आकाश चौहान

24 Jan 2024 (अपडेटेड: 24 Jan 2024, 04:37 PM)

follow google news

MP Crime News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई रतलाम के एक रेलवे इंजीनियर की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक अपनी प्रेमिका को देह व्यापार छोड़ने और उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन प्रेमिका इसके लिए तैयार नहीं थी. फिर प्रेमिका ने अपने अन्य प्रेमी के साथ मिलकर दिक्षांत पंड्या को मौत के घाट उतार दिया. मामले में पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और उसके एक अन्य प्रेमी को आरोपी बनाया है.

Read more!

पुलिस के अनुसार मृतक उसकी प्रेमिका को देह व्यापार छोड़कर कर शादी करने का दबाव बना रहा था, जो की उसे नापसंद था‌. तभी मौका पाकर युवती और उसके एक अन्य प्रेमी ने मिलकर दिक्षांत पंड्या को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया और अपने आप को बचाने को लिए अपने मोबाइल फोन और कपड़ों को जला दिया.

पूरे मामले का खुलासा करते हुए बुधवार को मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि गत 21 जनवरी को जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के खोडाना गांव में तालाब पाल पर एक लाल कलर की कार में रतलाम रेल मंडल के रेल्वे इंजिनियर दिक्षांत पंड्या का शव रक्तरंजित हालात में मिला था‌‌. पुलिस ने मौके पर पाया की लाल रंग की ब्रेजा कार में एक व्यक्ति औंधे मुंह पड़ा हुआ दिखा, जिसके शरीर पर गोलियों के निशान थे.

ये भी पढ़ें: पति से मिलने के लिए तैयार हो रही थी इंजीनियर पत्नी, फिर बाथरूम का गेट तोड़कर निकालनी पड़ी बॉडी

ढोढर में रहती है आरोपी युवती

मामले में मंदसौर और रतलाम पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. मुखबिर की सुचना के आधार पर पुलिस ने ढोढर निवासी युवती को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई है. युवती ने बताया की प्रेमी दिक्षांत पिछले 6 महिने से लगातार रतलाम रहने की बात को लेकर जिद करता था. कई बार गाली-गलौच भी की. जिससे वह काफी परेशान हो गयी थी.

जिसके बाद गत 20 जनवरी को आरोपीया व दिशांत नीमच जिले के जेतपुरा गांव में शादी समारोह में गये थे, जहां दिक्षांत ने फिर से रतलाम लेकर जाने की जिद की गई. युवती ने इस बात की सूचना अपने एक और प्रेमी मोहसिन लाला को दी और उसके साथ प्लान बनाकर दिक्षांत को परवलिया गांव की और ले गई, जहां मोहसिन ने दीक्षांत को कार में चार गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. फिर हत्यारी प्रेमिका ने खुद कार ड्राइव कर लाश को ठिकाने लगाया और दूसरे प्रेमी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर उसे फ़ार्म हाउस आ गये.

ये भी पढ़ें: सिवनी: बदमाशों ने पुलिस टीम पर कर दिया हमला, हेड कॉन्स्टेबल को मारी गोली; मचा हड़कंप

देह व्यापार में लिप्त है आरोपी लड़की

जहां सबूत मिटाने के लिए अपने मोबाइल फोन और घटना के समय पहने कपड़े जला दिए. आरोपी मोहसीन घटना के बाद से फरार था. जोकि अब राजस्थान के अखेपुर की और जाते समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी महिला देह व्यापार में लिप्त है. बांछड़ा समुदाय की है महिला, ये समुदाय देह व्यापार के लिए जाना जाता है. एसपी मंदसौर ने फोन पर इसकी पुष्टि की है कि महिला देह व्यापार में लिप्त है. जिसके साथ हत्या की है ये भी उसका प्रेमी है. एक प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे की हत्या की. अन्य आरोपी मोहसीन पर पहले भी अवैध हथियार और मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण दर्ज है‌. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय पेश कर रिमांड मांगा है‌.

    follow google newsfollow whatsapp