MP Election result 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल के खिलाफ हरदा में एफआईआर दर्ज की गई है. कांग्रेस उम्मीदवार रामकिशोर दोगने की शिकायत पर पुलिस ने धमकी देने के आरोप में शनिवार को केस दर्ज किया है. सुदीप पटेल ने एक दिन पहले शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी, जिसे लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने आपत्ति दर्ज कराई थी. हरदा कलेक्टर ने सुदीप पटेल का मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए जारी प्रवेश पत्र भी रद्द कर दिया है
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक कमल पटेल के बेटे्र सुदीप पटेल ने वाट्सऐप ग्रुप पर बेहद आपत्तिजनक धमकियां लिखा थी. कृसुदीप ने फेसबुक पर कथित रूप से लिखा था कि ‘दो घंटे के लिए हरदा जिले के अस्पताल और थाने बंद रहेंगे, जो खेल करना है करो. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इसका स्क्रीन शॉट शेयर किया था.
उन्होंने कृषि मंत्री के बेटे के कथित स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की थी. इस मामले में हरदा से कांग्रेस उम्मीदवार रामकिशोर दोगने में भी जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी. जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है.
इन धाराओं में मामला दर्ज
पूर्व विधायक आर के दोगने ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी भोपाल को शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने मंत्री के बेटे सुदीप पटेल ने मतगणना तारीख को अभिकर्ता, आम जनमानस को इंटरनेट मीडिया ग्रुप पर खुली धमकी दी थी. कंप्लेन के साथ संबंधित सोशल मीडिया के स्क्रीनशॉट की कॉपी भी सलंग्न की गई है. शिकायत में बताया गया कि सुदीप ने इंटरनेट मीडिया ग्रुप पर उनके कार्यकर्तओं को भड़काने का काम किया. पुलिस ने सुदीप पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 507 एवं 34 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
ये भी पढ़ें: तो शिवराज नहीं होंगे MP के CM? विजयवर्गीय का बड़ा खुलासा, बताया कौन होगा अगला मुख्यमंत्री?
ADVERTISEMENT