दमोह स्कूल पर होगी FIR, सीएम शिवराज ने बताया बेहद गंभीर मामला, बोले- धर्मांतरण के कुचक्र को..

Damoh School Conversion Case: दमोह के गंगा जमुना स्कूल में छात्रों और शिक्षकों के धर्मांतरण कराने का विवाद बढ़ता जा रहा है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बाद अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दमोह मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि शिक्षण संस्थान, चाहे वह मदरसे […]

School conversion controversy: BJP workers throw ink on DEO's face, raise slogans
School conversion controversy: BJP workers throw ink on DEO's face, raise slogans

एमपी तक

• 07:41 AM • 07 Jun 2023

follow google news

Damoh School Conversion Case: दमोह के गंगा जमुना स्कूल में छात्रों और शिक्षकों के धर्मांतरण कराने का विवाद बढ़ता जा रहा है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बाद अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दमोह मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि शिक्षण संस्थान, चाहे वह मदरसे हों, अगर वहां पर गलत ढंग से शिक्षा दी जा रही है, उसकी जांच करेंगे. सीएम ने दमोह की घटना को बेहद गंभीर मामला बताया और कहा कि इस मामले में एफआईआर करवा रहे हैं. ऐसे लोगों पर कठोरतम कार्रवाई होगी.

Read more!

CM शिवराज ने कहा- ‘प्रदेश में कुछ जगह धर्मांतरण के कुचक्र चल रहे हैं. हम उनको कामयाब नहीं होने देंगे. पूरे प्रदेश में हमने जांच के भी निर्देश दिए हैं. विशेषकर जो शिक्षण संस्थान हैं, चाहे मदरसे चलते हों अगर गलत ढंग से शिक्षा भी दी जा रही होगी तो हम उसको भी चेक करेंगे.’

दमोह की घटना बेहद गंभीर
सीएम शिवराज ने आगे कहा- “दमोह की घटना में तो अब हमारे पास रिपोर्ट आ रही है, मुझे पूरे मामले की जानकारी दी गई है. दो बेटियों ने बयान दिए, उनको बाध्य किया गया है. ये बहुत गंभीर मामला है और जैसा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी ने बताया पहले हम FIR कर रहे हैं, कठोरतम कार्रवाई होगी. भोले-भाले मासूम बच्चे जिनमें समझ ही नहीं पढ़ाई के नाम पर बुला के अगर इस ढंग का प्रयत्न किया जाता है तो हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे, ऐसे जिनके इरादे हैं वो कठोरतम दंड पाएंगे.”

स्कूल शिक्षा मंत्री ने जताया था आतंकी कनेक्शन का संदेह

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने गंगा जमुना स्कूल पर मंगलवार को धर्मांतरण कराने का गंभीर आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने स्कूल के कनेक्शन आतंकियों से होने का संदेह जताया था. स्कूल शिक्षा मंत्री परमार कहा था- “नाबालिग बेटे और बेटी किसी स्कूल में आते हैं, और उनकी घर की आस्था से अलग कोई दूसरी आस्था थोपी जाती है. स्कूल की भूमिका संदिग्ध है और अब सामने आ रहा है कि स्कूलों में टीचरों ने भी धर्मांतरण कराया है. यदि बालिग लोगों का वहां पर धर्मांतरण किया जा रहा है, इसका मतलब वहां पर धर्मांतरण की गतिविधि संचालित हो रही है. इसलिए मैं कहता हूं कि वह स्कूल के नाम पर धर्मांतरण की गतिविधि ही नहीं, हो सकता है आतंकवादियों से भी उनके संबंध हों.”

ये भी पढ़ें: स्कूल में धर्मांतरण पर शिक्षामंत्री का गंभीर आरोप, आतंकियों से कनेक्शन का जताया संदेह

    follow google newsfollow whatsapp