काशी एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, मची अफरातफरी; यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे

Fire Broke out in Kashi Express: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के भिरंगी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम को एक ट्रेन काशी एक्सप्रेस (15017) की एक बोगी में आग लगने की घटना के बाद ट्रेन को करीब 35 मिनट तक रोका गया. तत्काल आग पर काबू पाने के बाद सुधार का काम किया गया और […]

Fire broke out bogie of Kashi Express Passengers running train accident harda news
Fire broke out bogie of Kashi Express Passengers running train accident harda news

लोमेश कुमार गौर

08 Feb 2023 (अपडेटेड: 08 Feb 2023, 10:30 AM)

follow google news

Fire Broke out in Kashi Express: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के भिरंगी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम को एक ट्रेन काशी एक्सप्रेस (15017) की एक बोगी में आग लगने की घटना के बाद ट्रेन को करीब 35 मिनट तक रोका गया. तत्काल आग पर काबू पाने के बाद सुधार का काम किया गया और इसके बाद ट्रेन को रवाना किया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि आग लगने और धुंआ निकलते ही ट्रेन में अफरातफरी मच गई थी और लोग घबरा गए. इसके बाद यात्री ट्रेन से सामान लेकर उतरकर भागने लगे. रेलवे के पीआरओ सूबेदार सिंह ने बताया कि ब्रेक जाम होने से यह घटना हुई है. इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है. ब्रेक जाम होने के कारण धुंआ निकलता है और इसे तत्काल सही कर दिया गया.

Read more!

मुंबई-दिल्ली ट्रेन रूट पर मंगलवार शाम डाउन रेलवे लाइन पर मुंबई से गोरखपुर जा रही ट्रेन काशी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में अचानक आग लग गई और धुंआ निकलने लगा. इससे जनरल बाेगी समेत कई बोगियों में यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई. तत्काल सुधार कार्य करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

हरदा जिले की बिरंगी रेलवे स्टेशन के पास मुंबई की तरफ से आ रही काशी एक्सप्रेस (15017) के जनरल बोगी में आग लगने की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. रेलवे गेटमैन की सूचना पर ट्रेन को भिरंगी रेलवे स्टेशन पर रोका गया. ट्रेन के रुकते ही बोगी में सवार यात्री जान बचाकर बाहर भागे. रेलकर्मियों ने रेलवे स्टेशन पर रखे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया. आग से गर्म हुए पहियों के ठंडे होने तक ट्रेन को करीब 35 मिनट खड़ा रखा गया.

पहिए ब्रेक लगने से जाम हो गए थे

बताया गया कि काशी एक्सप्रेस खिरकिया रेलवे स्टेशन से हरदा के लिए मंगलवार शाम को रवाना हुई. इसी दौरान ट्रेन के इंजिन से चौथे नंबर की जनरल बोगी के आगे और पीछे वाले पहिए के ब्रेक जाम हो गए. इसी दौरान रेलवे गेट नंबर 198 पर गेटमैन ने पहियों के ब्रेक में लगी को देखकर तुरंत भिरंगी रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना दी. उन्होंने ट्रेन के ड्राइवर को घटना की जानकारी देकर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को खड़ा करवाया.

Good News: इंदौर से हज की फ्लाइट दोबारा शुरू, जानें किस वजह से आ रही थी परेशानी?

यात्रियों ने कहा- धुआं देखकर घबरा गए थे
काशी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवार यात्री शिवकुमार राजभर, विनोदसिंह ठाकुर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि बोगी में अचानक धुआं आने लगा जिसे देखकर लोग घबरा गए. ट्रेन के दरवाजे पर बैठे यात्रियों ने नीचे झांककर देखा तो बोगी के आगे और पीछे के तरफ के दोनों पहियों में आग की लपटे दिखाई दी. बोगी में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग आग लगने को लेकर चिल्लाने लगे. भिरंगी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन को रोक दिया. जैसे ही ट्रेन रूकी तो महिला, पुरुष बोगी में अपना सामान छोड़कर जान बचाकर रेलवे लाइन में उतर गए. पांच मिनट में पूरी बोगी खाली हो गई और लोग दूर जाकर जाकर खड़े हो गए.

कैंसर से पीड़ित अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए बेटे ने किया यह अनोखा काम, जानें पूरा मामला

अग्निशमन के साथ पहुंचे रेल कर्मचारी, किया छिड़काव
गेटमैन की सूचना पर भिरंगी रेलवे स्टेशन का स्टॉफ अग्निशमन यंत्र लेकर बोगी के पास पहुंचा. वहीं ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड भी मौके पर आए. कर्मचारियों ने बोगियों के दोनों हिस्सों में भड़की आग पर अग्निशमन से छिड़काव कर आग पर काबू पाया. इसके बाद गर्म हुए पहियों को ठंडा होने का इंतजार करने के लिए ट्रेन को करीब 35 मिनट तक खड़ा रखा गया. इसके बाद पहिए के ब्रेक में जली रबर को बदला गया. वहीं, ट्रेन की अन्य बोगियों के पहियों की बारीकी से जांच की गई है.

    follow google newsfollow whatsapp