हत्या के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल

Dhar News:  धार की बसंत विहार कॉलोनी में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मांडू रोड पर देलमी के समीप गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर किए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी पर फायर किए जिससे एक गोली आरोपी के पैर […]

Firing on the police team that went to arrest the accused of murder, the accused injured in retaliatory action

Firing on the police team that went to arrest the accused of murder, the accused injured in retaliatory action

छाेटू शास्त्री

27 Apr 2023 (अपडेटेड: 27 Apr 2023, 03:03 AM)

follow google news

Dhar News:  धार की बसंत विहार कॉलोनी में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मांडू रोड पर देलमी के समीप गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर किए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी पर फायर किए जिससे एक गोली आरोपी के पैर में लगी है. आरोपी दीपक को में धार के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे.

Read more!

आरोपी दीपक ने बसंत विहार कॉलोनी में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें गठित लगी हुई थी. जिसमें घाटाबिल्लोद, पीथमपुर और इंदौर में तलाश की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मांडू रोड के देलमी के समीप समीप छुपा हुआ है.

पुलिस की गोली से आरोपी घायल
सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे टीम के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हुए. पुलिस टीम को देख आरोपी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे एक गोली युवक के पैर पर लगी है. आरोपी को धार के निजी चिकित्सालय भिजवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

आरोपी के पास पिस्टल जब्त
आरोपी दीपक को पकड़ने के दौरान आरोपी ने पुलिस पर दो फायर किए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी फ़ायर किए जिससे एक गोली आरोपी दीपक के पैर में लगी. गोली लगने से आरोपी दीपक घायल हो गया. पुलिस टीम आरोपी दीपक को लेकर धार के निजी चिकित्सालय पहुंची जहां आरोपी का उपचार जारी है. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल और एक बाइक को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें: चर्चित ट्रैफिक इंस्पेक्टर ‘रॉबिनहुड’ पांडेय पर लगा रेप का आरोप, ADG के हस्तक्षेप पर हुई FIR

    follow google newsfollow whatsapp