MP Election result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों का अंतिम परिणाम सामने आ चुका है, देवास जिले की खातेगांव विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी एक बार फिर चुनाव हार चुके हैं. आपको बता दें दीपक जोशी पिछले चुनाव में हार चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था. लेकिन एक बार फिर दीपक जोशी को हार का सामना करना पड़ा है.
ADVERTISEMENT
पूर्व मुख्यमंत्री दीपक जोशी बड़ी बुरी तरह यहां चुनाव हारे हैं. आपको बता दें इस सीट को लेकर शुरूआत से ही विवाद था और वो विवाद अंत में हार में तब्दील हो चुका है. दीपक जोशी बीजेपी में और कांग्रेस दोनों ही पार्टी से चुनाव हार चुकी है. पिछले विधानसभा चुनाव में दीपक जोशी बीजेपी के टिकट पर चुनाव हारे थे. और इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हारे हैं.
बंपर हुआ था मतदान
खातेगांव विधानसभा सीट पर इस बार 81.28 मतदान हुआ है. बंपर वोटिंग की वजह से दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. खास बात यह है कि इस बार दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी ही एक ही वर्ग से थे ऐसे में वोटर्स भी खुलकर कुछ बोलने से बचते नजर आए.
2018 में बीजेपी को मिली थी जीत
2018 के विधानसभा चुनाव में खातेगांव में बीजेपी को जीत मिली थी. बीजेपी के आशीष शर्मा ने कांग्रेस के ओम पटेल 7 हजार वोटों से चुनाव लड़ाया था. इस बार कांग्रेस ने यह दलबदल वाले नेता पर दांव लगाया था.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के इतिहास की सबसे चौंकाने वाली हार ! बीजेपी की आंधी में इस पूर्व मंत्री का किला ढहा
ADVERTISEMENT