पहले कमलनाथ, अब MP की सरकार पर दांव? इस पर खेला जा रहा लाखों का सट्टा! जानें

50 रुपए के शपथ पत्र पर लगाई गई इस शर्त में बाकायदा 5 गवाह भी शामिल किए गए हैं. शपथ पत्र में एक पक्ष ने कांग्रेस तो दूसरे ने सूबे में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. 3 दिसंबर को शर्त हारने वाला जीतने वाले को एक लाख रुपए देगा. 

MP Assembly Election 2023, MP Election 2023, chhindwara, MP में कौन जीत रहा BJP या कांग्रेस, who is winning elections in mp, bet on congress bjp government in mp condition of lakhs put in writing on stamp,
MP Assembly Election 2023, MP Election 2023, chhindwara, MP में कौन जीत रहा BJP या कांग्रेस, who is winning elections in mp, bet on congress bjp government in mp condition of lakhs put in writing on stamp,

पवन शर्मा

27 Nov 2023 (अपडेटेड: 27 Nov 2023, 11:18 AM)

follow google news

MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग खत्म हुए एक सप्ताह का समय हो चुका है. अब प्रदेश प्रत्याशियों से ज्यादा इस समय मध्य प्रदेश की जनता को 3 तारीख का इंतजार है. यही कारण है कि लोग अभी से अपने-अपने अनुमान लगा रहे है कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. इसी बात को लेकर लाखों की शर्त भी लगाई जा रही है. जिसमें कोई कांग्रेस तो कोई बीजेपी पर दांव लगा रहा है. छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की हर्रई में 1 लाख रूपये की शर्त लगाई गई है.

Read more!

जानकारी के मुताबिक अमरवाड़ा विधानसभा के ग्राम सुखापुरा के पूर्व सरपंच धनीराम भालवी और हर्रई वार्ड नं 8 में रहने वाले नीरज मालवीय के बीच 1-1 लाख रुपये की शर्त लगाई गई है. बकायदा दोनों के बीच 50 रुपये के स्टाम्प पर शर्त नामा लिखाया हुआ है. धनीराम भालवी का कहना है कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वहीं नीरज मालवीय का कहना है कि भाजपा की सरकार बनेगी.

तीनों लोगों ने एक-एक लाख के चेक कराए सुरक्षित

इसको लेकर दोनों 1-1 लाख रुपये की शर्त लगी है और दोनों व्यक्तियो ने अपने अपने 1-1 लाख रुपये के चेक 3 व्यक्ति अपने परिचित अमित पांडे पास सुरक्षित रखवा दिया है. शर्त के मुताबिक दोनों में जो भी जीतेगा, अपना चेक अमित पांडे से प्राप्त कर लेगा. अब शर्त का लिखित नोट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर लोगों की अपनी राय है, कोई इस पत्र के वायरल होने के बाद कांग्रेस तो कोई बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर रहा है.

कमलनाथ की सीट पर भी लग चुका दांव

मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की हार जीत को लेकर भी छिंदवाड़ा में 10 लाख रुपए की शर्त लग चुकी है. शहर के लालबाग में रहने वाले प्रकाश साहू और राम मोहन साहू ने कांग्रेस के कमलनाथ और बीजेपी के बंटी साहू की हार जीत को लेकर एक एग्रीमेंट तैयार कराया था. इसके मुताबिक अगर कमलनाथ हारते हैं तो प्रकाश साहू, राम मोहन साहू को 10 लाख रुपए देंगे. वहीं, अगर बीजेपी उम्मीदवार बंटी साहू चुनाव हारेंगे तो राम मोहन साहू, प्रकाश साहू को उतने ही रुपए देंगे. इस इकरारनामे में बाकायदा तीन गवाह भी शामिल किए गए थे.

ये भी पढ़ें: फलौदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान से गरमाई MP की राजनीति! CM फेस को लेकर किया ये बड़ा दावा

    follow google news