भोपाल: बड़े तालाब में मिली मगरमच्छ जैसे मुंह वाली मछली, अमेरिका से है इसका खास कनेक्शन

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में एक ऐसी मछली मिली है, जो कि भोपाल तो क्या पूरे देश में कहीं नहीं पाई जाती है. इस मछली का नाम एलीगेटर गार है और यह मछली अमेरिका में पाई जाती है. दरअसल, भोपाल के खानूगांव निवासी अनस खान खानूगांव से लगे तालाब […]

Fish found in America found in Bhopal big pond jaw is scary like crocodile
Fish found in America found in Bhopal big pond jaw is scary like crocodile

इज़हार हसन खान

19 Apr 2023 (अपडेटेड: 19 Apr 2023, 11:40 AM)

follow google news

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में एक ऐसी मछली मिली है, जो कि भोपाल तो क्या पूरे देश में कहीं नहीं पाई जाती है. इस मछली का नाम एलीगेटर गार है और यह मछली अमेरिका में पाई जाती है. दरअसल, भोपाल के खानूगांव निवासी अनस खान खानूगांव से लगे तालाब के किनारे पर मछली पकड़ने गए थे. इस दौरान उनके कांटे में एक मछली फंसी, यह मछली अन्य मछलियों से एकदम अलग थी. जिसका मुंह देखने में मगरमच्छ जैसा और बाकी शरीर मछली जैसा दिखाई दे रहा है. कुछ ही देर बाद मछली के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.

Read more!

मछली पकड़ने वाले अनस ने बताया…

वह डिस्कवरी चैनल देखने के शौकीन हैं और उन्होंने इस तरह की मछलियां डिस्कवरी चैनल में देखी हैं. लेकिन जब बड़े तालाब में ये मिली तो वह देखकर हैरान रह गए. मालूमात करने पर उन्हें पता चला कि एक समुद्री मछली है. सामान्यत: यह मछली अमेरिका में पाई जाती है. जिसे एलीगेटर गार कहा जाता है.

भोपाल में जो मछली मिली है उसकी लंबाई तकरीबन डेढ़ फीट के आसपास है, जबकि इस प्रजाति की मछली की लंबाई 10 से 12 फीट के बीच होती है और इसकी उम्र तकरीबन 20 साल हाे जाती है. बताते हैं ये खतरनाक टाइप की होती है और मनुष्य पर भी हमला कर सकती है.

भोपाल कैसे पहुंची, ये जांच का विषय
फिशिंग एक्सपर्ट शारिक अहमद का कहना है कि भोपाल में यह मछली बड़े तालाब में कैसे आई, कहां से आई इस बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन अंदाजा यह लगाया जा सकता है कि भोपाल में कोलकाता और आंध्र प्रदेश से मछली का बीज आता है. संभवत उसी बीच के साथ इस एलीगेटर गार का बीज भोपाल आया है. इस मछली की प्रकृति होती है कि यह किसी भी वातावरण में सरवाइव कर जाती है. यही वजह है कि अमेरिका में पाई जाने वाली ये मछली भोपाल के बड़े तालाब में भी सरवाइव कर गई.

ये भी पढ़ें: शिवराज से कई गुना ज्यादा अमीर हैं कमलनाथ, जानिए किसके पास कितनी है संपत्ति?

    follow google news