MP में बाढ़ का तांडव! खेतों में मिलीं ताऊ-भतीजे की लाशें, दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने

मध्यप्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ ने श्योपुर में तबाही मचाई है. बाढ़ का पानी उतरने के बाद एक खेत में ताऊ और भतीजे के शव एक-दूसरे से लिपटे हुए मिले, जिससे इलाके में मातम पसर गया है.

बाढ़ में डूबे चाचा-भतीजा
बाढ़ में डूबे चाचा-भतीजा

न्यूज तक

• 04:08 PM • 01 Aug 2025

follow google news

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में पिछले 72 घंटों से हो रही बारिश का दौर अब थम गया है. वहीं बारिश रुकने के साथ ही नदियों का जलस्तर और बाढ़ का पानी भी कम होने लगा है. इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको चौंका दिया है. दरअसल इस जिले के एक खेत में बाढ़ का पानी उतरने के बाद वहां ताऊ और भतीजे का शव मिला. दोनों के शव एक-दूसरे से लिपटे हुए थे. 

Read more!

खेत पर गए, फिर लौटे नहीं

यह घटना बुधवार शाम की है. जिले में भारी बारिश हो रही थी और इस दौरान आमलदा गांव के राजू यादव अपने भतीजे शिवम के साथ खेत में रखे पाइप और अन्य सामान को बाढ़ के पानी से बचाने के लिए किसी सुरक्षित स्थान पर रखने गए थे. लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटे. शुरुआत में तो घरवालों को लगा कि शायद वे खेत पर ही रुक गए होंगे, लेकिन जब दोनों से रात भर संपर्क नहीं हो पाया तो परिवार की चिंता बढ़ गई.

पूरा गांव उन्हें रातभर ढ़ूढता रहा लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली. अब गुरुवार सुबह जब पार्वती नदी का जलस्तर कम हुआ और पानी खेतों से उतरने लगा, तो लोग फिर से उनकी तलाश में खेत की तरफ गए. 

इस बार का जो मंजर था देखकर सभी दंग रह गए. राजू और शिवम के शव खेत के किनारे पानी में एक-दूसरे से लिपटे हुए मिले. इस दृश्य से यह साफ पता चल रहा है कि शायद राजू ने अपने भतीजे को बचाने की भरपूर कोशिश की होगी, लेकिन दोनों ही बाढ़ के तेज बहाव में फंस गए और अपनी जान नहीं बचा पाए.

मौसम विभाग की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी से उठी मानसून ट्रफ लाइन और कम दबाव के क्षेत्र के कारण एमपी में अभी भी भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने आज यानी 1 अगस्त को भी राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. गुना, श्योपुर और विदिशा जैसे जिलों में विशेष रूप से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
 

ये भी पढ़ें: गुना: बाढ़ में डूब रहे लोगों को बचाने पहुंची सेना की नाव ही पलट गई, सामने आया वीडियो

    follow google news