MP Politics News: बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) दतिया के प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ (Pitambara Peeth) के दर्शन करने के लिए पहुंची. लंबे समय से नजरबंद नुपुर शर्मा को पहली बार इस के सार्वजनिक स्थान पर देखा गया है. वे मंदिर के कपाट बंद होने के बाद रात करीब 10 बजे पीतांबरा पीठ के दर्शन के लिए पहुंची.
ADVERTISEMENT
बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा मध्य प्रदेश के दतिया में मां पीतांबरा पीठ के दर्शन के लिए पहुंची. वे गोपनीय यात्रा पर थीं. शुक्रवार रात करीब 10 बजे मां के दर्शन के लिए मंदिर पहुंची और आशीर्वाद लिया. दर्शन के बाद वे रात में ही दतिया से रवाना हो गईं. पीतांबरा पीठ मंदिर में राजनेताओं का जमावड़ा लगा रहता है. ऐसे में नुपुर शर्मा के पीतांबरा दर्शन के भी सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आचार संहिता के बाद भी बहनों के खाते में आएंगे 1250 रूपये, CM शिवराज ने बताया प्लान!
विवाद के एक साल बाद आईं नजर
बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा लगभग एक साल से ज्यादा समय से सार्वजनिक जीवन से दूर चल रही हैं. पिछली साल जून में एक टीवी कार्यक्रम में मोहम्मद पैगंबर को लेकर दिए गए एक विवादित बयान के बाद से वे खासा चर्चा में आईं थीं. बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उनके खिलाफ कई जगहों पर प्रदर्शन किए गए थे. नुपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. इसके बाद से वे सार्वजनिक जीवन और सोशल मीडिया से दूर हो गईं. अब उन्हें मध्य प्रदेश के मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया है.
ये भी पढ़ें: नकुलनाथ ने किया बड़ा दावा, महिलाओं को अगली किस्त ‘1250’ नहीं ‘1500’ की मिलेगी, जानें इसकी वजह
जान से मारने की धमकियां
नुपुर शर्मा को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. जिसके बाद उन्होंने सरकार से सुरक्षा की मांग की थी. जिसके बाद उन्हें और उनके परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. बता दें कि बीजेपी की नुपुर शर्मा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ें: MP में BJP का CM फेस कौन? उमा भारती ने नरेंद्र सिंह तोमर को लेकर दिया ये जवाब
ADVERTISEMENT