पेशाब कांड पर BJP की पूर्व मंत्री ने CM शिवराज पर साधा निशाना, विवाद बढ़ा तो ट्वीट किया डिलीट

Sidhi Urine Case: मध्यप्रदेश के पन्ना में पूर्व मंत्री कुसुम सिंह महदेले के एक ट्वीट के बाद चर्चित पेशाब कांड फिर गरमा गया है. भाजपा की कद्दावर नेत्री और पूर्व मंत्री का एक ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने ही सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “कैसी कैसी […]

Former BJP minister targeted CM Shivraj sidhi urine case tweet controversy escalated mp news mp bjp
Former BJP minister targeted CM Shivraj sidhi urine case tweet controversy escalated mp news mp bjp

दीपक शर्मा

10 Jul 2023 (अपडेटेड: 10 Jul 2023, 12:37 PM)

follow google news

Sidhi Urine Case: मध्यप्रदेश के पन्ना में पूर्व मंत्री कुसुम सिंह महदेले के एक ट्वीट के बाद चर्चित पेशाब कांड फिर गरमा गया है. भाजपा की कद्दावर नेत्री और पूर्व मंत्री का एक ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने ही सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “कैसी कैसी नौटंकियां हो रही हैं, दारुखोर के पैर धोये जा रहे और लाखों रुपये दिये जा रहे.” हालांकि जब इस मामले में विवाद बढ़ा तो महदेले ने ट्वीट डिलीट कर दिया.

Read more!

जब एमपी तक ने इस संबंध में कुसुम महदेले से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इतना ही कहा कि उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया है और इस पर अब कोई बात नहीं करना चाहती हैं.

सीधी में भाजपा नेता द्वारा आदिवासी के ऊपर पेशाब करने का वीडियो सामने आने के बाद लगातार ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है. कांग्रेस ने भी मुद्दे को जमकर भुनाया और लगातार सरकार को घेरने की कोशिश की. सरकार ने कथित बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला पर एनएसए की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया और घर पर बुलडोज़र भी चलवा दिया. मुख्यमंत्री ने चुनावी साल में कांग्रेस के बड़े मुद्दे को कंट्रोल करते हुए आदिवासी पीड़ित को घर बुलाकर पैर धोकर साथ खाना खिलाया और मामले को शांत किया, लेकिन इस मामले ने तूल पकड़ लिया था.

कांग्रेस इसलिए इस घटना में आक्रामक है और आज पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला.

पूर्व मंत्री कुसुम महदेले का ट्वीट, जिसे बाद में डिलीट कर दिया.

हर रोज मामले में आ रहा है नया ट्विस्ट
पेशाब कांड के बाद इस मुद्दे में हर रोज़ कुछ न कुछ नया मामला सामने आता रहा है. इस बीच भाजपा की कद्दावर नेत्री और पूर्व मंत्री क का ट्वीट सामने आया है और इसके बाद कांग्रेस ने फिर से बीजेपी पर हमला बोल दिया है. कांग्रेस नेता पूर्व विधायक श्रीकान्त दुबे ने कहा कि भाजपा का चाल चरित्र ही ऐसा है. भाजपा नेता आदिवासी के ऊपर पेशाब करता है, फिर मुख्यमंत्री अपने नेता के पाप धोते हुए पीड़ित के पैर धोते हैं. उनकी मंत्री पीड़ित आदिवासी भाई को दरुखोर कहकर आरोपी का सपोर्ट में उतरती हैं.

पूर्व मंत्री ने आदिवासी का अपमान किया है. कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष देबू गौड ने भी भाजपा को कोसा और कहा जिसे आदिवासियों ने वोट दिया और विधायक को मंत्री बनाया उनका अपमान किया है.

    follow google news