पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बोले,”BBC की डाॅक्यूमेंट्री पर रोक लगाना अघोषित आपातकाल”

MP POLITICAL NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर हाल ही में आई बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर देवास में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बयान दिया है. देवास में MP TAK से खास बातचीत में सज्जन सिंह वर्मा बोले”बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर केंद्र सरकार द्वारा रोक लगाना अपने आप में […]

mp political news Dewas News mp news mp congress Sajjan Singh Verma
mp political news Dewas News mp news mp congress Sajjan Singh Verma

शकील खान

26 Jan 2023 (अपडेटेड: 26 Jan 2023, 10:44 AM)

follow google news

MP POLITICAL NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर हाल ही में आई बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर देवास में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बयान दिया है. देवास में MP TAK से खास बातचीत में सज्जन सिंह वर्मा बोले”बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर केंद्र सरकार द्वारा रोक लगाना अपने आप में एक अघोषित आपातकाल को जाहिर करता है. क्योंकि यह डॉक्यूमेंट्री गुजरात दंगों पर बनी है और इसमें उस समय हुए दंगों को लेकर सत्य दिखाया गया है, इसलिए केंद्र सरकार ने इस पर रोक लगाई जो अपने आप में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगाना जाहिर करता है. ”

Read more!

सज्जन सिंह वर्मा देवास में कांग्रेस के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद वे कॉफी हाउस में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे थे. उसी दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने MP TAK से बात करते हुए कहा कि”ये गुजरात दंगों पर बनी हुई डाॅक्यूमेंट्री है. जिस तरह भारत में सत्ताधारी दल के इशारे पर कश्मीर फाइल्स,गोड़से-गांधी के नाम पर फिल्म बनवाई जाती हैं, उसी तरह यह भी एक डॉक्यूमेंट्री हैं. सत्ताधारी दल के इशारे पर इमरजेंसी को लेकर भी एक फिल्म बन रही है तो ऐसे में यदि बीबीसी ने गुजरात दंगों पर डॉक्यमेंट्री बनाकर सत्य दिखा दिया तो फिर इनको परेशानी नहीं होनी चाहिए. इस डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगाना या उसके प्रसारण में बाधा पैदा करना अघोषित आपातकाल की श्रेणी में आता है.”

पोल खुल जाने के डर से डॉक्यूमेंट्री पर लगाया जा रहा है बैन
सज्जन सिंह वर्मा ने आगे कहा कि “डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगाने के पीछे वजह है कि केंद्र सरकार को डर है कि अगर इसे देश के लोगों ने देख लिया तो गुजरात दंगों को लेकर पोल खुल जाएगी. इस डॉक्यूमेंट्री को हर युवा देखना चाहता है. अगर आप सही हैं तो देखने क्यों नहीं दे रहे इस डॉक्यूमेंट्री को. आप दूसरी वे फिल्में जिनसे बीजेपी सरकार का महिमामंडन होता है, उस पर बैन नहीं लगाते.उनकी फिल्मों को टैक्स फ्री किया जाता है. प्रमोशन किए जाते हैं. लेकिन बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगाया जा रहा है.मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि इस डॉक्यूमेंट्री पर लगाई गई रोक को हटाया जाए, जिससे देश के लोग सच्चाई से रूबरू हो सकें. ”

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने दिलाई थी राजधर्म की याद
सज्जन सिंह वर्मा बोले  ” चलिए बीबीसी की बात पर भरोसा ना करें, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने भी उस समय राजधर्म का पालन करने की नसीहत दी थी. अटल जी का सम्मान तो पूरा देश करता है. उन्होंने जो कहा था, उसके मायने क्या थे. तो फिर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को रिलीज क्यों नहीं होने दे रहे. दरअसल इनको डर है कि लोगों को पता चल जाएगा कि ये सत्य के मुद्दे पर कहां पर खड़े है.” उल्लेखनीय है कि सज्जन सिंह वर्मा देवास जिले के सोनकच्छ से वर्तमान में विधायक भी हैं.

    follow google news