पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया का बयान, ‘हनुमान जी के नाम पर अपनी जेब भरता है बजरंग दल’

mp politics: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने बजरंग दल को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. मंगलवार को वे रतलाम में थे और यहां पहुंचकर उन्होंने बजरंग दल को लेकर कहा कि बजरंग दल हनुमानजी के नाम पर अपनी जेबें भरने का काम करता है. हनुमानजी के […]

Politics on Mhow incident: Congress leader reached to meet the victim's family, Kantilal Bhuria said a big thing
Politics on Mhow incident: Congress leader reached to meet the victim's family, Kantilal Bhuria said a big thing

विजय मीणा

• 11:22 AM • 09 May 2023

follow google news

mp politics: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने बजरंग दल को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. मंगलवार को वे रतलाम में थे और यहां पहुंचकर उन्होंने बजरंग दल को लेकर कहा कि बजरंग दल हनुमानजी के नाम पर अपनी जेबें भरने का काम करता है. हनुमानजी के नाम पर गलत काम करने वाले संगठनों पर कांग्रेस पार्टी सरकार में आने पर बड़ी कार्रवाई करेगी. कांतिलाल भूरिया ने यह बात मीडिया से चर्चा में कही.

Read more!

कांग्रेस के प्रमुख आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बजरंग दल की जो गतिविधियां है, उनसे हनुमानजी को बदनाम किया जाता है. उनके नाम से संगठन बनाकर ये लोग राम-राम जपना, पराया माल अपना की तर्ज पर जेबें भरने का काम करते हैं. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि यह एक तरह से गद्दारी है. इसलिए जो भी हनुमान जी का नाम लेकर अपनी जेब भरेगा उनके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे. मध्य प्रदेश में सरकार आई तो हम कार्रवाई करेंगे.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जो भी विवाद चल रहा है, वह पूरी तरह से राजनीतिक है. भारतीय जनता पार्टी वाले हनुमान भक्त नहीं हो सकते. यह स्वार्थी लोग हैं. केरल में जो खेल चल रहा है, वह बनावटी है. सच्ची भक्ति तो कांग्रेसी भी करते हैं. हनुमान जी को सम्मान और श्रद्धा के साथ याद करती है. कांग्रेसी ही हनुमान जी की पूजा करते हैं. भारतीय जनता पार्टी वाले तो केवल स्वार्थ के लिए खेल कर रहे हैं. हनुमान जी को बदनाम कर रहे हैं. हनुमानजी उनको सजा देंगे.

कांतिलाल भूरिया बोले, कांग्रेस की ही सरकार बनेगी
कांग्रेस के आदिवासी नेता भूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में 2023 में कांग्रेस सरकार बनेगी. प्रदेश की जनता परेशान है भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से. कांग्रेस का शासन ही जनता के लिए अच्छा रहेगा. जब कांग्रेस सरकार आएगी तो निश्चित ही जो नकली बजरंगबली भक्त हैं, जो हनुमान जी के नाम से अपनी रोटियां सेकते हैं और पेट भरने का काम कर रहे हैं, ऐसे लोगों और संगठनों पर प्रतिबंध लगाएंगे और जो सच्चे भक्त हैं, उनकी मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें नारी सम्मान योजना के साथ कमलनाथ आज चलेंगे अपना सबसे बड़ा राजनीतिक दांव, BJP रख रही पैनी नजर

    follow google news