गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर तंज, ‘आप बेघर हैं तो प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दिला देते हैं’

MP POLITICAL NEWS: केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी बोलते हैं कि उनके पास घर नहीं हैं. वे बेघर हैं. तो हमको बता देते. हम उनको प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दिला देते. इंदिरा आवास योजना में भी ले […]

Giriraj Singh central minister Rahul Gandhi chhindwara news Kamal Nath mp politics
Giriraj Singh central minister Rahul Gandhi chhindwara news Kamal Nath mp politics

पवन शर्मा

04 Mar 2023 (अपडेटेड: 04 Mar 2023, 02:48 PM)

follow google news

MP POLITICAL NEWS: केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी बोलते हैं कि उनके पास घर नहीं हैं. वे बेघर हैं. तो हमको बता देते. हम उनको प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दिला देते. इंदिरा आवास योजना में भी ले सकते थे’. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने छिंदवाड़ा दौरे के अंतिम दिन मीडिया से चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पीसीसी चीफ कमलनाथ और आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

Read more!

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘राहुल गांधी ने विदेश में जाकर देश को बदनाम करने का काम करते हैं. हकीकत यह है कि स्वामी विवेकानंद के बाद विदेशी धरती पर देश का झंडा अगर किसी ने बुलंद किया है तो वे हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’.

गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘गांधी परिवार ने पूरे ट्रस्ट पर कब्जा कर लिया. नेशनल हेराल्ड के मामले में जमानत पर हैं. लगातार 2004 से सांसद हैं तो उससे जो वेतन मिला, यदि उससे भी घर नहीं ले पाए तो अपनी दादी के नाम पर इंदिरा आवास ले लेते और वो भी नहीं चाहिए था तो हमें आवेदन कर देते. प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दिला देते’.

छिंदवाड़ा: गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, ‘महाशिवरात्रि जुलूस लालगांव में नहीं निकलेगा तो क्या पाकिस्तान में निकालेंगे’?

कमलनाथ को जेल जाना होगा- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कमलनाथ झूठे नेता हैं. छिंदवाड़ा में उन्होंने झूठ की खेती की है. 15 महीने मुख्यमंत्री रहे, तब कुछ नहीं कर पाए और अब तरह-तरह के आरोप लगाकर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाए कि कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते हुए करोड़ों रुपए का घपला हुआ है. बीजेपी सरकार जांच कराएगी और जांच पूरी होने पर कमलनाथ को जेल में जाना होगा. छिंदवाड़ा की सभी 7 सीटें इस बार बीजेपी के खाते में जाएंगी. कमलनाथ के कई कच्चे चिठ्‌ठे हैं मेरे पास, एक-एक करके सब खोलेंगे.

खालिस्तानियों के सपोर्ट से पंजाब में बनी ‘आप’ की सरकार- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाए कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार खालिस्तानियों के सपोर्ट से बनी है. आज पंजाब में जो हालात निर्मित हो रहे हैं, उसक वजह है खालिस्तान का सपोर्ट करने वाले उग्रवादी. उनके ही सपोर्ट से आम आदमी पार्टी पंजाब में सत्ता में आई और आज खालिस्तानी उसकी कीमत वसूल कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को खालिस्तानियों का सपोर्ट लेने के मामले में देश कभी भी माफ नहीं करेगा.

    follow google newsfollow whatsapp