176 किलो वजनी बकरे ‘किंग’ को देखकर उड़ जाएंगे होश, बकरीद से पहले बना बड़ा अट्रैक्शन

Madhya Pradesh News: बकरा ईद के त्यौहार में भले ही अभी लगभग 2 महीने का समय बाकी हो, लेकिन बकरा पालन करने वाले पशुपालकों के लिए अभी से उनके व्यापार का सीज़न शुरू हो गया है. भोपाल में इन दिनों एक बकरा चर्चा का विषय बन गया है. इस बकरे का नाम किंग है और […]

176 kg goat King will blow your senses big attraction made before Bakrid
176 kg goat King will blow your senses big attraction made before Bakrid

इज़हार हसन खान

27 Apr 2023 (अपडेटेड: 27 Apr 2023, 01:33 PM)

follow google news

Madhya Pradesh News: बकरा ईद के त्यौहार में भले ही अभी लगभग 2 महीने का समय बाकी हो, लेकिन बकरा पालन करने वाले पशुपालकों के लिए अभी से उनके व्यापार का सीज़न शुरू हो गया है. भोपाल में इन दिनों एक बकरा चर्चा का विषय बन गया है. इस बकरे का नाम किंग है और इसकी बाकायदे लॉन्चिंग की गई है. इसके साथ ही बकरे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है. बकरा के मालिक का दावा है कि यह देश का अब तक का सबसे बड़ा और वज़नी बकरा है.

Read more!

भोपाल के एक बकरा पालक सुहैल अहमद ने अपने गोट फार्म में 176 किलो वज़नी बकरा पालकर तैयार किया है. उन्होंने बकरे का नाम किंग रखा है. जिसकी ऊंचाई 3 फीट 7 इंच है, किसान ने इसकी कीमत 15 लाख रुपये रखी गई है. इसे देखने के लिए हर रोज गोट फार्म पर जुटते हैं.

176 किलो वजनी और करीब 4 फीट ऊंचा है किंग
दरअसल भोपाल के आनंदपुरा कोकता निवासी सुहेल अहमद का इब्राहिम गोट फ़ॉर्म के नाम से गोट फ़ॉर्म है. सोहेल यहां पर विभिन्न नस्लों के बकरों को पालते हैं. और फिर उनको बेचने का व्यापार करते हैं. इस बार उनके गोट फ़ॉर्म में एक बकरा पाल का तैयार किया गया है, जिसका वज़न 176 किलो है. इसकी ऊंचाई तीन फीट सात इंच है. ये दो साल और 6 महीने का है. इसका नाम इन्होंने किंग रखा है. आज इसकी लॉन्चिंग की जा रही है. इसका प्राइज़ 15 लाख रुपये रखा गया है. किसान के दावे की सच्चाई जानने के लिए किंग को देखने के लिए गोट फार्म पर तमाम लोगों की भीड़ जुट रही है.

ऐसे हाेता है रखरखाव
सुहैल अहमद ने MP Tak को बताया कि किंंग बकरे का वैक्सीनेशन करवाया गया है, समय-समय पर पशु चिकित्सक को गोट फार्म बुलाकर उसका चेकअप करवाते हैं. किंग नहलाने के लिए शैंपू और टॉनिक का इस्तेमाल किया जाता है. गर्मी से बचाने के लिए उसके लिए दो कूलर लगाए गए हैं. ठंड से बचाने के लिए हीटर लगाए जाते हैं. वहीं, जहां पर किंग बैठता है, उसके नीचे बुरादा बिछाया जाता है, जिससे कि उसकी जमीन गंदी ना हो और गर्माहट बनी रहे.

ये है किंग की खुराक
किंग बकरा की डाइट भी ऐसी है कि मामूली आदमी खिला भी न पाए.

  • किंग सुबह और शाम 2 लीटर भैंस का दूध पीता है.
  • डेढ़ किलो चना रोजाना खाता है किंग.
  • बड़ पेड़ की पत्तियां खिलाते हैं.
  • इसके अलावा उसको शहद भी खिलाते हैं.
  • पिंड खजूर भी खिलाते हैं.

ये भी पढ़ें: भोपाल: बड़े तालाब में मिली मगरमच्छ जैसे मुंह वाली मछली

ये वेबस्टोरी देखिए: भोपाल में पाई गई पिरान्हा जैसी डरावनी मछली 

    follow google news