मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की एंट्री, इतनी सीटों पर उतारे उम्मीदवार

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2023) में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. राजनीतिक दल अपनी सरकार बनाने के लिए भरपूर कोशिशें कर रहे हैं. अलग-अलग पार्टियां लगातार अपने प्रत्याशियों (Candidates) के नामों का ऐलान कर रही हैं. अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (Gondwana Gantantra Party) ने भी चुनावी […]

MP Election 2023, Madhya Pradesh assembly Election, Gondwana Gantantra Party, MP News
MP Election 2023, Madhya Pradesh assembly Election, Gondwana Gantantra Party, MP News

एमपी तक

18 Oct 2023 (अपडेटेड: 18 Oct 2023, 02:23 AM)

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2023) में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. राजनीतिक दल अपनी सरकार बनाने के लिए भरपूर कोशिशें कर रहे हैं. अलग-अलग पार्टियां लगातार अपने प्रत्याशियों (Candidates) के नामों का ऐलान कर रही हैं. अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (Gondwana Gantantra Party) ने भी चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. अपनी पहली सूची में गोंगपा ने 15 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है.

Read more!

इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने विजय राघवगढ़ से लाईक कुरैशी, बरगी से मांगीलाल मरावी, शहपुरा से अमान सिंह पोर्ते, डिण्डौरी से हरेन्द्र सिंह मार्को, रेहली से रजनी कुशवाहा, कोतमा से सीमा केंवट, बड़वारा से अरविंद टेकाम, बिछिया से कमलेश टेकाम, निवास से देवेन्द्र मरावी, बैहर से एफ.एस. कमलेश, परसवाड़ा से योगेश राजा लिल्हारे अमला से रंजना बामने, बैतूल से शिवपाल सिंह राजपूत, सिवनी से रंजीत वासनीक और लखनादौन से संतर वलारी को उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें:  बीजेपी एक बार फिर लगा बड़ा झटका, चुनाव से ठीक पहले इस दर्जा राज्यमंत्री ने दिया इस्तीफा

 

बसपा और गोंगपा का गठबंधन

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है. ये दोनों पार्टियां मिलकर मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और भाजपा-कांग्रेस को चुनौती दे रही हैं. बसपा 178 सीटों पर, जबकि गोंगपा 52 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. फिलहाल बसपा ने उम्मीदवारों की 5 लिस्ट जारी की हैं और 78 प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है.

ये भी पढ़ें: बसपा की आ गई पांचवीं लिस्ट, BJP के बागियों की बल्ले-बल्ले, जानें किसे-किसे मिला टिकट?

किसने उतारे कितने प्रत्याशी?

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी करके 144 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. वहीं भाजपा ने अब तक चारी लिस्ट जारी की हैं और 136 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. बीएसपी ने भी तीन लिस्ट जारी करके 78 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. गोंगपा ने 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. वहीं आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है.

ये भी पढ़ें: BJP की पांचवी सूची कल आ सकती है, क्या सिंधिया को मिलेगा टिकट? तय करने दिल्ली में बैठे दिग्गज

    follow google news