फलौदी सट्‌टा बाजार से आई कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, मध्य प्रदेश में पलट रही है बाजी?

मध्यप्रदेश में आए एग्जिट पोल के बाद जहां एक तरफ बीजेपी खेमा काफी खुश नजर आ रहा है तो वहीं कांग्रेस खेमे में एग्जिट पोल के आंकड़ों से निराशा नजर आ रही है. लेकिन कांग्रेस के लिए एक अच्छी खबर फलौदी के मशहूर सट्‌टा मार्केट से निकलकर सामने आ रही है.

Phalodi Satta Market, MP Congress, MP Election 2023, MP Exit Poll, MP Election Result
Phalodi Satta Market, MP Congress, MP Election 2023, MP Exit Poll, MP Election Result

एमपी तक

01 Dec 2023 (अपडेटेड: 01 Dec 2023, 03:26 PM)

follow google news

Phalodi Satta Market: मध्यप्रदेश में आए एग्जिट पोल के बाद जहां एक तरफ बीजेपी खेमा काफी खुश नजर आ रहा है तो वहीं कांग्रेस खेमे में एग्जिट पोल के आंकड़ों से निराशा नजर आ रही है. लेकिन कांग्रेस के लिए एक अच्छी खबर फलौदी के मशहूर सट्‌टा मार्केट से निकलकर सामने आ रही है. एग्जिट पोल के बाद फलौदी सट्‌टा मार्केट में बीजेपी और कांग्रेस का भाव बराबर पर आ गया है. एग्जिट पोल के इतर फलौदी सट्‌टा मार्केट के अनुमानों के हिसाब से बीजेपी और कांग्रेस को बेहद नजदीकी सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

Read more!

इसके हिसाब से बीजेपी को 118 से 120 सीटें मिलती नजर आ रही हैं तो वहीं कांग्रेस के खाते में भी 106 से 110 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. फलौदी सट्‌टा मार्केट के ये आंकड़े विभिन्न एग्जिट पोल के सामने आने के बाद नजर आ रहे हैं. इन आंकड़ों में भले ही बीजेपी को बढ़त दिखाई गई है लेकिन ये आंकड़े उन सभी एग्जिट पोल के आंकड़ों से जुदा हैं, जिसमें बीजेपी को एक तरफा जीतते हुए दिखा दिया गया था.

फलौदी सट्‌टा मार्केट के आंकड़े जीत-हार को लेकर तय होते हैं और सट्‌टा मार्केट में कांग्रेस अभी भी बीजेपी के साथ कड़ी फाइट करती नजर आ रही है. कई एग्जिट पोल ने तो कांग्रेस की सीटों को 90 सीटों से भी कम बता दिया था लेकिन फलौदी सट्‌टा मार्केट बता रहा है कि कांग्रेस एग्जिट पोल के कई आंकड़ों के सामने आने के बाद भी इस विधानसभा चुनाव में 106 से 110 सीटें जीतती नजर आ रही है.

3 दिसंबर के परिणाम चौंका सकते हैं, कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही फाइट में?

9 एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. जिसमें से 5 ने बीजेपी को और 4 ने कांग्रेस को मध्यप्रदेश में सरकार बनाते हुए दिखाया है. इससे काफी भ्रम की स्थिति मध्यप्रदेश में बन गई है. किसी एग्जिट पोल में बीजेपी को बंपर सीटें लेकर सरकार बनाते हुए दिखाया है तो किसी अन्य एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते हुए दिखाया है. ऐसे में राजनीतिक पंडितों को लग रहा है कि असली फिल्म अभी भी बाकी है. देखना होगा कि 3 दिसंबर को मतगणना के बाद जो रिजल्ट सामने आएगा, वो क्या कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी फाइट दिखाएगा या फिर बीजेपी और कांग्रेस में से किसी एक को स्पष्ट रूप से सरकार बनाते हुए दिखाता है. इंतजार कीजिए 3 दिसंबर का.

ये भी पढ़ेंMP की 32 में से 13 हॉट सीट पर कांग्रेस ने किया BJP संग खेला, कई मंत्रियों की सीट पर कांटे का मुकाबला

    follow google news