MP Election 2023: सागर जिले की रहली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह कांग्रेस को ऑफर देने की बात कह रहे हैं, यह वीडियो रहली विधानसभा के रमखिरिया गांव का है. जहां एक सभा को संबोधित करते हुए बुंदेली भाषा में वह यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. जिसमें वे 8 बार के विधायक और बीजेपी के दिग्गज नेता गोपाल भार्गव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो में गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव बुंदेली भाषा में कहते हैं “ये बार जब बात मुख्यमंत्री की है, तो ऐसा इतिहास रचो की रहली विधानसभा में कांग्रेस का नाम अमर हो जाए, जब भैया को मुख्यमंत्री बनने की बात आई तो कांग्रेस के लोगों ने निर्विरोध करा देते, भैया को अगर ये बार निर्विरोध करा देते, तो हम अगली बार कांग्रेस के विधायक खों भी निर्विरोध कर देते. हमने तो कई थी सार्वजनिक मंच से यह बात कही!
ये भी पढ़ें: MP किसका: किसे सीएम बनते देखना चाहती है मध्य प्रदेश की जनता? ताजा सर्वे ने चौंका दिया
विधायक का नहीं मुख्यमंत्री का चुनाव है ये- अभिषेक भार्गव
अभिषेक भार्गव आगे कहते हैं कि “हमने तो कहा था सार्वजनिक मंच से कि विधायक का चुनाव हार 5 साल में आता है. अगले 5 साल बाद फिर आ जाए लेकिन यह चुनाव फिर नहीं आएगा. 40 साल लग गए इस अवसर को लाने के लिए 40 साल मेहनत की है गांव के लोगों ने 40 साल तक साथ दिया है गोपाल भार्गव का तब जाकर मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हो पाए हैं, मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो पा रहे कांग्रेस से कहा था कि यह चुनाव मुख्यमंत्री का चुनाव है निर्विरोध बना दो, अगली बार हम आपका सहयोग कर देंगे आपको निर्विरोध बना देंगे
बता दें कि सागर जिले की रहली विधानसभा से मंत्री गोपाल भार्गव अब तक आठ बार चुनाव जीत चुके हैं. पार्टी ने उन्हें नवी बार अपना प्रत्याशी बनाया है. जिसमें मंत्री गोपाल भार्गव के साथ उनके बेटे अभिषेक दीपू भार्गव भी जोर-जोर से प्रचार कर रहे हैं.
BJP में एक नहीं कई CM फेस
बीजेपी में सीएम फेस को लेकर कई बार कई तरह की चर्चांए देखने को मिली हैं. खुद कैलाश विजयवर्गीय भरे मंच से कह चुके हैं कि वे केवल विधायक बनने नहीं आए हैं, उन्हें पार्टी बड़ी जिम्मेदारी देगी, तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के समर्थक आने वाले समय में उनके मुख्यमंत्री बनने को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब गोपाल भार्गव के बेटे का ये वीडियो कहीं न कहीं बीजेपी के अंदर ही घमासान पैदा कर सकता है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: इस नए ओपिनियन पोल में पलट गई बाजी, कांग्रेस को हो गया बड़ा नुकसान
ADVERTISEMENT