Gwalior News: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता की शादी में शामिल होने के लिए आज कई वीवीआईपी ग्वालियर आ रहे हैं. इस शादी समारोह के लिए प्रशासन की भी पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है. शादी समाराेह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल केंद्रीय मंत्री, उधोगपति,भाजपा व आरएसएस के राष्ट्रीय पदाधिकारी वर -बधु को आशीर्वाद देने ग्वालियर पहुंचेगे.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर शहर के तमाम होटल ,रेस्टहाउस आदि बुक किये जा चुके हैं. विवाह स्थल ग्वालियर मेला मैंदान की साज सज्जा भी की जा चुकी है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी को आर्शीवाद देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी भी शाम 7 बजे के करीब ग्वालियर पहुंचेगे. इस शादी समाराेह में मध्यप्रदेश सरकार और संगठन के पदाधिकारी भी शिरकत करेगें.
ग्वालियर प्रशासन हाई अलर्ट पर
एक सैकड़ा से अधिक VVIP और VIP के आने का अनुमान लगाया गया है. जिसके कारण ही ग्वालियर प्रशासन हाई अलर्ट पर काम कर रहा है. कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल मंगू भाई पटेल , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड, इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात ,असम के मुख्यमंत्री के आने का कन्फर्मेशन नोट प्रशासन तक पहुंच चुका है इसी कारण प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. आसपास के होटल रिसोर्ट गेस्ट हाउस को प्रशासन ने अपने हवाले लेकर नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है.
शहर को बांटा 25 अलग-अलग सेक्टर में
चंबल अंचल के ज्यादातर भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं का निमंत्रण किया गया है. जिससे लगभग 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद मानी जा रही है. ठीक उसी प्रकार की व्यवस्था की गई है. शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के लिए पूरे शहर को 25 सेक्टर में डिवाइड किया गया है. हर सेक्टर में 1 डीएसपी रैंक के अफसर को कमान सौंपी गई हैं. पूरी शादी समाराेह का खाना बनाने के लिए आगरा दिल्ली समेत कई जगहों से 1000 से अधिक हलवाई खाने का जिम्मा संभाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज का चुनाव में जीत को लेकर बड़ा दावा, बताया कितनी सीटें जीतेगी बीजेपी
ADVERTISEMENT