गुजरात के सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने भोपाल में आकर पूछे केंद्र सरकार से 9 सवाल

Bhopal News: केंद्र सरकार के 9 साल सत्ता में पूरे होने पर जहां एक तरफ बीजेपी प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी उपलब्धियां गिना रही है तो वहीं कांग्रेस ने भी केंद्र की बीजेपी सरकार से 9 साल के 9 सवाल पूछने का अभियान चलाया हुआ है. इसी क्रम में गुजरात से आने वाले कांग्रेस के राज्यसभा […]

Gujarat MP Shakti Singh Gohil mp news Bhopal News mp congress
Gujarat MP Shakti Singh Gohil mp news Bhopal News mp congress

इज़हार हसन खान

• 11:05 AM • 27 May 2023

follow google news

Bhopal News: केंद्र सरकार के 9 साल सत्ता में पूरे होने पर जहां एक तरफ बीजेपी प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी उपलब्धियां गिना रही है तो वहीं कांग्रेस ने भी केंद्र की बीजेपी सरकार से 9 साल के 9 सवाल पूछने का अभियान चलाया हुआ है. इसी क्रम में गुजरात से आने वाले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे और यहां प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार के 9 साल पर 9 सवाल पूछे.

Read more!

उन्हाेंने अर्थव्यवस्था पर पूछा कि ऐसा क्यों है कि देश में महंगाई और बेरोज़गारी आसमान छू रही है? क्यों अमीर और अमीर हुए हैं और ग़रीब और ग़रीब? सार्वजनिक संपत्तियों को मोदी जी के मित्रों को क्यों बेचा जा रहा है? आर्थिक विषमताएं क्यों बढ़ रही हैं?  कृषि और किसान के विषय पर उन्होंने पूछा कि ऐसा क्यों है कि काले कृषि कानूनों को रद्द करते समय किसान संगठनों के साथ हुए समझौतों को अभी तक लागू नहीं किया गया है? एमएसपी की गारंटी क्यों नहीं दी गई? पिछले 9 सालों में भी किसानों की आय क्यों दोगुनी नहीं हुई?

भ्रष्टाचार और  मित्रवाद पर सवाल करते हुए राज्यसभा सांसद ने पूछा कि ऐसा क्यों है कि अडानी को फ़ायदा पहुंचाने के लिए LIC और SBI में जमा जनता के ख़ून पसीने की कमाई को दांव पर लगा दिया? आप चोरों को क्यों भागने दे रहे हैं? आप भाजपा शासित राज्यों में हुए भ्रष्टाचार पर चुप क्यों हैं और क्यों देशवासियों को कष्ट झेलने को मजबूर कर रहे हैं?

इन मुद्दों को लेकर भी उठाए गए सवाल
चीन और राष्ट्रीय सुरक्षा पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने पूछा कि ऐसा क्यों है कि चीन को लाल आँख दिखाने की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने उसे 2020 में क्लीन चिट दे दी, जबकि वह आज भी हमारी ज़मीन पर कब्ज़ा करके बैठा है? चीन के साथ 18 बैठकें हुई हैं, फिर भी वह क्यों आक्रमक रवैया अपनाते हुए हमारी पवित्र भूमि से वापस नहीं जा रहे हैं? 2020 से चीन द्वारा नियंत्रित 1500 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर आपकी चुप्पी राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर आपकी विफलता को बयां करती है.

सामाजिक सद्भाव पर पूछा कि  ऐसा क्यों है कि आप चुनावी फ़ायदे के लिए जान बूझ कर बंटवारे की राजनीति को हवा दे रहे हैं और समाज में डर का माहौल बना रहे हैं? सामाजिक न्याय के विषय पर पूछा कि ऐसा क्यों है कि आपकी दमनकारी सरकार सामाजिक न्याय की नींव को ध्वस्त कर रही है? महिलाओं, दलितों, अजा, अजजा, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर आप चुप क्यों हैं? जाति जनगणना की मांग को क्यों नजर अंदाज कर रहे हैं? कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने लोकतांत्रिक संस्थाएं, जनकल्याण की योजनाए और कोरोना मिस मैनेजमेंट को लेकर भी सवाल उठाए.

ये भी पढ़ें- गुना सांसद डॉ. केपी यादव ने फिर कसा सिंधिया पर तंज, बोले, ‘वे विदेशाें में पले-बढ़े हैं, इसलिए’…

    follow google newsfollow whatsapp