गुना: कांग्रेस पार्षद ने थामा बीजेपी का दामन, बोले- अब पहले जैसी कांग्रेस नहीं बची

MP Election 2023:  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का दौर जारी है. इस बार कांग्रेस (congress) को गुना क्षेत्र से झटका लगा है.  गुना में कांग्रेसी नेता ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी (bjp) का दामन थाम लिया है. कांग्रेसी नेता व पार्षद सचिन धूरिया ने अपने समर्थकों के साथ BJP ज्वॉइन कर ली […]

Guna: Congress councilor joins BJP, said - now there is no Congress like before
Guna: Congress councilor joins BJP, said - now there is no Congress like before

विकास दीक्षित

05 Aug 2023 (अपडेटेड: 05 Aug 2023, 06:13 AM)

follow google news

MP Election 2023:  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का दौर जारी है. इस बार कांग्रेस (congress) को गुना क्षेत्र से झटका लगा है.  गुना में कांग्रेसी नेता ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी (bjp) का दामन थाम लिया है. कांग्रेसी नेता व पार्षद सचिन धूरिया ने अपने समर्थकों के साथ BJP ज्वॉइन कर ली है. शामिल होने के पीछे की वजह कांग्रेस नेता ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को बताया है.

Read more!

पूर्व कांग्रेसी नेता व वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद सचिन धूरिया ने बताया कि “वे मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं से इतने ज्यादा प्रभावित हैं कि उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन करने का मन बना लिया”. 

बीजेपी में शामिल होने के पीछे की बताई वजह

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की तारीफ करते हुए सचिन धूरिया ने बताया वार्ड की महिलाओं की इच्छा थी, कि वे कांग्रेस से नाता तोड़कर बीजेपी ज्वॉइन कर लें. महिलाओं की इच्छा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से प्रभावित होकर अंततः कांग्रेस को गुड बाय कह दिया और बीजेपी में शामिल हो गए.

कांग्रेस की विचारधारा अब बदल चुकी है- सचिन धूरिया

सचिन धूरिया ने बताया कि बीजेपी की रीति नीति प्रदेश की जनता को विकास के रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया है. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा जनहितकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकारी योजनाओं ने लोगों का जीवन बदल कर रख दिया है. कांग्रेस में हालात पहले जैसे नहीं रहे हैं. कांग्रेस की विचारधारा बदल चुकी है. सचिन धूरिया उनके वार्ड में जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण नगरपालिका अध्यक्ष का घेराव कर चुके हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता सचिन धूरिया भाजपा में शामिल हो गए. जिसमें भाजपा नेताओं के सामने सैंकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी ज्वॉइन कर ली.

कांग्रेस बोली- दवाब के कारण ज्वाइन की पार्टी

कांग्रेस ने सचिन धूरिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस का कहना है कि सचिन धूरिया के रिश्तेदार नगरपालिका में नौकरी कर रहे हैं, जिन्हें नौकरी से हटाने का दबाव बीजेपी बना रही थी. नौकरी बचाने के लिए सचिन धूरिया ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली. कांग्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

    follow google news