गुना: पुलिस थाने में थूकने पर आपत्तिजनक पोस्टर लगाया, ASP ने बोला ‘ये गलत है’

GUNA NEWS: मध्यप्रदेश के गुना जिले में पुलिस ने थाना परिसर में थूकने पर पाबंदी लगाने एक अजीबोगरीब पोस्टर लगा दिया. जिस पर अब विवाद खड़ा होने लगा है. गुना के कैंट थाना परिसर में एक पोस्टर लगा है, जिस पर लिखा है कि ‘यहां पर जो थूकता है, वह कुत्ता है’. कुछ लोगों ने […]

guna news guna police mp news mp police
guna news guna police mp news mp police

विकास दीक्षित

• 08:52 AM • 02 Feb 2023

follow google news

GUNA NEWS: मध्यप्रदेश के गुना जिले में पुलिस ने थाना परिसर में थूकने पर पाबंदी लगाने एक अजीबोगरीब पोस्टर लगा दिया. जिस पर अब विवाद खड़ा होने लगा है. गुना के कैंट थाना परिसर में एक पोस्टर लगा है, जिस पर लिखा है कि ‘यहां पर जो थूकता है, वह कुत्ता है’. कुछ लोगों ने इस पोस्टर का फोटो खींच सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद से ही मध्यप्रदेश पुलिस की इस हरकत पर लोग नाराज हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब ये पोस्टर वायरल होने लगा है. पुलिस की आलोचना होते देख गुना के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह चौहान बोले ‘अगर थाना परिसर में ऐसा हुआ है तो ये गलत है’. अब पुलिस अधिकारी इस पोस्टर को हटाने की बात कर रहे हैं.

Read more!

दरअसल कैंट थाना पुलिस थाना परिसर में स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है. लेकिन थाने में आने वाले पुलिसकर्मी और बाहरी लोग थाना परिसर में किसी भी जगह गुटखा-तंबाकू थूकते हैं. इससे कैंट थाना पुलिस के अधिकारी परेशान हो गए. कई बार लोगों को समझाया लेकिन जब स्टाफ में मौजूद पुलिसकर्मी ही स्वच्छता को लेकर जागरुक नहीं दिखे तो थाना प्रभारी ने ये पोस्टर लगवा दिया. पोस्टर पर लिखी बात लोगों को नागवार गुजरी. थाना परिसर में आने वाले लोगों का कहना है कि ‘यदि स्वच्छता को लेकर पुलिसकर्मी और बाहरी लोग समझ विकसित नहीं कर पा रहे हैं तो क्या पुलिस कुछ भी आपत्तिजनक बात लिखकर लोगों को समझाएगी?. समझाने का ये कौन सा पुलिसिया तरीका है?’.

नए भवन में लग रहा है थाना
हाल ही में कैंट पुलिस थाना पुराने भवन को छोड़कर करोड़ों की लागत से निर्मित नवीन भवन में शिफ्ट हुआ है. इस सर्व सुविधायुक्त नई बिल्डिंग में पुलिसकर्मियों के लिए अलग-अलग कक्ष हैं. टॉयलेट और फर्नीचर भी है. पुलिस नहीं चाहती कि जैसे हालात पुराने थाना परिसर के हुआ करते थे, वैसे नए के भी हो जाएं. इसलिए गंदगी करने वालों पर रोक लगाने के लिए इस तरह का पोस्टर लगा दिया गया.

एएसपी बोले, ‘हटवा दूंगा पोस्टर’
एएसपी विनोद कुमार सिंह चौहान ने बताया कि थाना परिसर में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरुक करना चाहिए. लेकिन इस तरह के आपत्तिजनक पोस्टर लगाना तो गलत बात है. मैं तुरंत थाना प्रभारी से बात करके ये पोस्टर हटवा दूंगा. थाना स्टाफ को समझाइश देंगे कि लोगों को जागरुक करने के दूसरे सकारात्मक तरीके अपनाएं.

    follow google newsfollow whatsapp