पुलिस कॉन्स्टेबल ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, राजस्थान के व्यापारी को लौटाए 3 लाख रुपये

MP News: आजकल जहां लोगों का ईमानदारी पर से विश्वास ही खत्म हो गया है, वहीं गुना में ईमानदारी की अनोखी मिसाल सामने आयी है. गुना के एक पुलिस कॉन्सटेबल सद्दाम अली ने खुद ही पहल करते हुए राजस्थान के एक व्यापारी द्वारा गलती से ट्रांसफर हुए 3 लाख रुपये लौटा दिए. 26 वीं बटालियन […]

Police constable returns Rs 3 lakh rupees, Guna Positive News
Police constable returns Rs 3 lakh rupees, Guna Positive News

विकास दीक्षित

• 12:03 PM • 09 Jun 2023

follow google news

MP News: आजकल जहां लोगों का ईमानदारी पर से विश्वास ही खत्म हो गया है, वहीं गुना में ईमानदारी की अनोखी मिसाल सामने आयी है. गुना के एक पुलिस कॉन्सटेबल सद्दाम अली ने खुद ही पहल करते हुए राजस्थान के एक व्यापारी द्वारा गलती से ट्रांसफर हुए 3 लाख रुपये लौटा दिए.

Read more!

26 वीं बटालियन में पदस्थ पुलिस कांस्टेबल सद्दाम अली ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. गलती से अपने खाते में आए पैसों के बारे में जब सद्दाम को जानकारी मिली तो उन्होंने खुद पुलिस को इसकी सूचना दी. इतना ही नहीं बैंक को भी सूचित किया, ताकि जिसके भी पैसे हैं वह उनसे संपर्क कर सके.

पेश की ई्मानदारी की मिसाल
डिजीटल का जमाना ऐसा है कि एक क्लिक में ही रुपये ट्रांसफर हो जाते हैं. राजस्थान के व्यापारी अभिषेक मंगल ने 3 लाख रुपये का ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन किया था, जो गलती से पुलिस कांस्टेबल के खाते में ट्रांसफर हो गया था. 3 लाख रुपये की रकम गलत तरीके से दूसरे व्यक्ति के खाते में जाने से व्यापारी के होश उड़ गए. लेकिन पुलिस कॉन्स्टेबल ने खुद ही इसकी सूचना दी और सारे रुपये लौटा दिए. सद्दाम की ईमानदारी के चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं.

खुद ने दी जानकारी
गलती से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर होने के बाद व्यापारी अभिषेक मंगल के तो होश ही उड़ गए थे. पुलिस कांस्टेबल सद्दाम अली ने बताया कि जब उसके अकाउंट में 3 लाख रुपये अचानक क्रेडिट हुए तो उसने बैंक को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी. संबंधित थाने में भी सूचित किया. उसी दौरान व्यापारी अभिषेक मंगल ने भारतीय स्टेट बैंक की गुना ब्रांच से संपर्क किया. इसके बाद पुलिस कॉन्स्टेबल सद्दाम से संपर्क किया. व्यापारी ने पुलिस कांस्टेबल से संपर्क किया तो पुलिसकर्मी सद्दाम अली ने 3 लाख रुपये वापिस लौटाने का आश्वासन देते हुए व्यापारी को राजस्थान से गुना बुला लिया और सारे रुपये लौटा दिए.

ये भी पढ़ें: इंदौर की बेटी का अनोखा कारनामा, 3 साल की उम्र में हनुमान चालीसा सुनाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    follow google news