लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे को ग्वालियर लाई पुलिस, इस मामले में हो सकता है बड़ा खुलासा

MP News:  कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे को प्रोडक्शन वारंट पर मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस लाई है. विश्नोई गैंग के इस सदस्य का नाम बाबा उर्फ प्रदीप शुक्ला है. बाबा मूलतः आगरा की वाह तहसील का रहने वाला है और अक्टूबर 2022 में ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र स्थित कांच मिल […]

Police brought Lawrence Vishnoi henchman to Gwalior on production warrant, the goon was limping in front of the police
Police brought Lawrence Vishnoi henchman to Gwalior on production warrant, the goon was limping in front of the police

सर्वेश पुरोहित

14 Jun 2023 (अपडेटेड: 14 Jun 2023, 03:10 PM)

follow google news

MP News:  कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे को प्रोडक्शन वारंट पर मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस लाई है. विश्नोई गैंग के इस सदस्य का नाम बाबा उर्फ प्रदीप शुक्ला है. बाबा मूलतः आगरा की वाह तहसील का रहने वाला है और अक्टूबर 2022 में ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र स्थित कांच मिल इलाके के एक छात्र से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने और उसके घर पर फायरिंग करने के मामले में वांटेड था. अब पुलिस उसे पूछताछ के लिए ग्वालियर ले आई है.

Read more!

पुलिस बाबा को राजस्थान के जयपुर से मंगलवार को 3 दिन की रिमांड पर ग्वालियर लाई है. रिमांड के दौरान ग्वालियर पुलिस को छात्र को धमकाने और उसके घर पर फायरिंग कराने के बारे में बाबा से पूछताछ करनी है. हालांकि, ग्वालियर पुलिस ने इसका होमवर्क पहले से कर रखा है.

बता दें बाबा को जयपुर पुलिस ने धमकाने और फायरिंग कराने के एक मामले में दविश के दौरान शार्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि इस एनकाउंटर में बाबा के एक पैर में दो गोलियां लगीं थीं, जिसके बाद वह लगड़ाकर या सहारा लेकर चलता है. यही वजह है कि ग्वालियर पहुंचने के लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे को लगड़ाते हुए और पुलिसकर्मियों का सहारा लेकर चलते हुए देखा गया है.

वीडियो और वॉयस मैसेज के जरिए धमकाता था बाबा 
बाबा ने फिरौती की मांग वाट्स कॉल और फेसबुक मैसेंजर के जरिए की थी. इसमें वह साफ-साफ धमकी देते हुए कह रहा है कि हमने तुझसे 25 लाख रुपये मांगे हैं, ज्यादा सोच मत, वरना सोचता ही रह जाएगा. इसके बाद एक अन्य मैसेज में कह रहा है कि कल तेरे घर पर जो हमला हुआ था, वह हमने ही करवाया था. अब दो दिन बचे हैं तेरे पास, 25 लाख रुपये भेज दो वरना अब हम तुम्हारे घर पर इतनी गोली मारेंगे कि छलनी कर देंगे. जैसे बचना है बच लो, पुलिस कंप्लेन कर दो, लेकिन अब हम आएंगे या हमारी गोली आएगी.

ये भी पढ़ें: वेब सीरीज देखकर आया ‘फर्जी’ नोट छापने का IDEA, पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने किए बड़े खुलासे

    follow google newsfollow whatsapp