ग्वालियर के व्यापारी को आया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फिरौती का कॉल, मचा हड़कंप

Gwalior News:  ग्वालियर में अज्ञात नंबर से धमकी भरा कॉल आने से हड़कंप मच गया. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सुनकर व्यापारी के पैरों तले जमीन खिसक गई. कॉल पर धमकी देने वाले ने खुद को पंजाब की विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए कहा कि समय से पैसा नहीं मिला तो 2 दिनों में […]

Gwalior businessman received a ransom call in the name of gangster Lawrence Bishnoi, created a stir
Gwalior businessman received a ransom call in the name of gangster Lawrence Bishnoi, created a stir

सर्वेश पुरोहित

20 May 2023 (अपडेटेड: 20 May 2023, 04:32 PM)

follow google news

Gwalior News:  ग्वालियर में अज्ञात नंबर से धमकी भरा कॉल आने से हड़कंप मच गया. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सुनकर व्यापारी के पैरों तले जमीन खिसक गई. कॉल पर धमकी देने वाले ने खुद को पंजाब की विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए कहा कि समय से पैसा नहीं मिला तो 2 दिनों में हत्या कर दी जाएगी.

Read more!

जानकारी के मुताबिक शहर के कंपू थाना क्षेत्र के नया बाजार मोहरकर की गली में रहने वाले व्यापरी सुभाष चन्द्र जैन के बेटे राहुल जैन को आया है. वे एक सीमेंट कारोबारी हैं. वह मूल रूप से भिंड के बताशा बाजार के रहने वाले हैं, उनके बेटे राहुल जैन के मोबाइल पर एक अनजान नंबर 8531895901 से कॉल आया है. जिसने जान से मारने की धमकी दी है. 

कॉल करने वाले ने बताया गैंग का तरीका
कॉल करने वाले ने राहुल के कॉल रिसीव करते ही उसे बताया कि वह विश्नोई गैंग का शूटर है, और उसे उसकी हत्या के बउले बीस लाख रुपए की सुपारी मिली है. दो दिन में वह उसकी हत्या कर देगा. गैंग का ऐसा ही तरीका है. कि वह जिसकी सुपारी उठाते हैं उसे कॉल कर सूचना देते हैं और इसके बाद उसकी हत्या करते हैं. अगले दो दिन में तुम्हारी हत्या कर देंगे.

दहशत में व्यापारी का पूरा परिवार
जब से व्यापारी को धमकी भरा कॉल आया है, तभी से व्यापारी का पूरा परिवार दहशत में हैं. जैन परिवार ने पुलिस से मदद मांगी है, व्यापारी ने अफसरों से मिलकर मामले की शिकायत की है. जिस पर शनिवार को इस मामले में FIR दर्ज की गई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को कारोबारी ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. पुलिस धमकी आने वाले नंबर को भी ट्रैस करवा रही है. सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि व्यवसायी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मोबाइल नंबर की जानकारी जुटाई तो पता चला है कि वह तमिलनाडू से जारी हुआ है. पुलिस की एक टीम मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपी की पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें: CM शिवराज से बीजेपी के दो दिग्गजों की मुलाकात ने मचा दी राजनीतिक हलचल! सिंधिया क्यों याद आने लगे?

    follow google newsfollow whatsapp