Gwalior News: दनादन हुए हर्ष फायर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, अब पुलिस को है तलाश

Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर से दिखा गन कल्चर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग दनादन हर्ष फायर करते दिखाई दे रहे हैं. शनिवार को जब ये वीडियो वायरल होने लगा तब जाकर ग्वालियर पुलिस की नींद टूटी और उन्होंने वीडियो की पहचान कर […]

gwalior news mp news gwalior crime news gwalior harsh fire gwalior video
gwalior news mp news gwalior crime news gwalior harsh fire gwalior video

सर्वेश पुरोहित

26 Aug 2023 (अपडेटेड: 26 Aug 2023, 11:20 AM)

follow google news

Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर से दिखा गन कल्चर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग दनादन हर्ष फायर करते दिखाई दे रहे हैं. शनिवार को जब ये वीडियो वायरल होने लगा तब जाकर ग्वालियर पुलिस की नींद टूटी और उन्होंने वीडियो की पहचान कर आरोपियों की तलाश शुरू की.

Read more!

पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो ग्वालियर देहात में आने वाले बिजौली थाना क्षेत्र का है. पुलिस अफसर बता रहे हैं कि उन्होंने बिजौली थाना पुलिस को वीडियो में दिख रहे लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दे दिए हैं. जैसे ही उनके बारे में पता चलेगा, पुलिस को इन सभी को गिरफ्तार करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं.

आपको बता दें कि ग्वालियर-चंबल अंचल में बड़े पैमाने पर गन कल्चर है. सिर्फ ग्वालियर जिले में ही 32 हजार से अधिक वैध बंदूक लाइसेंस हैं. अन्य जिलों में भी यही हाल है. लाखों की संख्या में इस पूरे अंचल में लाइसेंसी बंदूक हैं, जिनका उपयोग स्थानीय लोगों द्वारा किसी तीज-त्यौहार, शादी-समारोह में अक्सर किया जाता है.

Loading the player...

पुलिस की लाख समझाइश के बाद भी नहीं मानते लोग

हर्ष फायर की वजह से ग्वालियर-चंबल अंचल में कई लोगों की जान गई है. इसके बाद भी स्थानीय लोग हर्ष फायर करने से बाज नहीं आते हैं. कई बार पुलिस-प्रशासन द्वारा इस संबंध में सख्त चेतावनी जारी की गई है और कई लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी हुई है. कई के बंदूक लाइसेंस भी निरस्त किए गए हैं. लेकिन यहां बंदूक का शौक ऐसा है कि इसके आगे सारे शौक यहां के लोगों के लिए फीकें है. इस गन कल्चर की वजह से कई बार बड़ी आपराधिक घटनाएं भी इस अंचल में हो चुकी हैं.

वीडियो में दिख रहे युवकों से पुलिस अब तक अनजान

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें एक युवक एक घर के बरामदे में हर्ष फायर करता दिख रहा है. उसको हर्ष फायर करते देख एक अन्य युवक भी हर्ष फायर करना शुरू कर देता है. इस पूरी घटना के दौरान दो से तीन लोग हर्ष फायर करते हैं. पुलिस को अब तक सिर्फ ये पता चला है कि हर्ष फायर करने वाले बिजौली थाना क्षेत्र के हैं लेकिन उनको ये पता नहीं चल सका है कि ये कौन लोग हैं. फिलहाल पुलिस की पड़ताल जारी है.

ये भी पढ़ेंujjain news: एक पति की 2 बीवियां, ये शर्त मानी तो रह सकेगा दोनों के साथ, जानें क्या है पूरा माजरा

    follow google newsfollow whatsapp