ग्वालियर: SDOP ने बुजुर्ग दंपति को दी लिफ्ट, तो बदले में मिली ढेरों दुआएं

 Gwalior news: घटीगांव एसडीओपी संंतोष पटेल हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन उनके वीडियो वायरल होते रहते है. चाहे फिर उनकी मां का घांस काटने वाला वीडियो हो या फिर स्कूली बच्चों को पढ़ाने का हो, आए दिन उनके वीडियो आम जनता के लिए मिशाल बन रहे है. ताजा वीडियो […]

santoshpatel, viralvideo, mpnews, gwalior, mptak
santoshpatel, viralvideo, mpnews, gwalior, mptak

सर्वेश पुरोहित

09 Mar 2023 (अपडेटेड: 09 Mar 2023, 01:28 PM)

follow google news

 Gwalior news: घटीगांव एसडीओपी संंतोष पटेल हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन उनके वीडियो वायरल होते रहते है. चाहे फिर उनकी मां का घांस काटने वाला वीडियो हो या फिर स्कूली बच्चों को पढ़ाने का हो, आए दिन उनके वीडियो आम जनता के लिए मिशाल बन रहे है. ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. चिलचिलाती धूप में पैदल जा रहे एक गरीब दंपति की मदद की तो बदले एसडीओपी संतोष पटेल को खूब सारी दुआएं मिलीं.

Read more!

एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया “दरअसल होली के दिन वाहन नहीं चलते और इसी कारण एक बुजुर्ग दम्पत्ति हाइवे किनारे घाटीगाँव से मोहना की ओर पैदल जा रहे थे. क्षेत्र में पिछले दिनों ही बारिश के साथ ओले गिरे रहे थे. इस आसमानी बारिश से किसान बुरी तरह टूट गया है. इंसान होने के नाते जो फर्ज बनता था. मैने निभाने का प्रयास किया”. 

एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया “हमने बुजुर्गों को अपनी गाड़ी में बैठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक बस छोड़ा है. लेकिन कहते हैं न किसान से बड़ा स्वाभिमानी इस संसार में कोई नही है. इसका उदाहरण मैने आज देख लिया. जब बुजुर्ग दंपति गाड़ी से उतरे तो माँ जी ने धोती के छोर से एक 10 का नोट और 10 का सिक्का किराए के रुप में देना चाहा मैने मना किया फिर भी उन्होनें बहुत कोशिस की कि मै पैसे ले लू. लेकिन मैने पैसे तो नही लिए हमने मिठाई ख़िलाई. जब माँ जी 20 रुपये छोर में बांद रही थी, और दुआयें दे रही थी तब ऐसा लगा कि हमारे लिए यही #HappyHoli है,”

Women का मतलब Wings Of Men
एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया “आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस भी है. महिला को अंग्रेजी में Women कहते हैं जिसे कमजोर विचारधारा वाले लोग Weakness Of Men अर्थात आदमी का कमजोर पक्ष है महिला को बोलते हैं. मेरे अनुसार Women का मतलब Wings Of Men अर्थात आदमी के पंख होती है महिला. पक्षी हो या हेलीकॉप्टर पंखों की दम पर ही आसमान में उड़ान भरते है, जिनके पीछे किसी सशक्त महिला का हाथ हो वही लोग महान बनते हैं. भारतीय नारी की खासियत होती है कि उसमें ऐब नहीं होते. आपने कभी भी गाँजा पीते, तम्बाखू मलते, बीड़ी जलाते, नशा करते नहीं देखा होगा सिर्फ परिवार व समाज के संस्कारों को संजो कर रखते हुए देखा होगा..ऐसी माँ, बहन, बेटी को प्रणाम करता हूँ.”

हमेशा चर्चाओं मे रहते हैं संतोष पटेल
संतोष पटेल एक पुलिस अधिकारी के तौर पर विभागीय जिम्मेदारी तो निभा ही रहे हैं. साथ ही वह अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी पूरी कर रहे हैं. वो इंसानी संवेदनाएं से बौराए काम भी करते नजर आते हैं. 8 मार्च को महिला दिवस था. साथ ही होली का पर्व भी था. होली के कारण सभी ट्रांसपोर्ट के साधन बंद थे. घाटीगांव के अधिकारी संतोष पटेल की ड्यूटी पर मुस्तैद थे. जब वह हाइवे पर जा रहे थे, उसी दौरान एक बुजुर्ग पैदल दूरी पर दौड़ते दिखाई दिए. जब स्थितियो ने संबंध से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह दूर गांव में जा रहे हैं लेकिन कोई वाहन नहीं मिला. सत्यओपी ने डंपत्ति को अपनी गाड़ी में खड़े हो गए और फिर बातें करते हुए चल पड़े.

ये भी पढ़ें; ‘पैरों’ से अपनी किस्मत लिखने वाली संतोष को CM शिवराज सिंह चौहान ने बताया पूरे देश के लिए प्रेरणा

    follow google news