पति को पिलाया नशीला दूध, फिर देवर के साथ करने लगी ये सब, पोल खुली तो हुआ खूनी खेल

Gwalior Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पत्नी का अपने पति को करंट लगाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला ग्वालियर के पनिहार इलाके का है, जहां एक महिला को जब उसके पति ने रिश्ते के देवर के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया तो महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर […]

Gwalior Crime husband drink intoxicating milk brother-in-law exposed mp police mp crime news
Gwalior Crime husband drink intoxicating milk brother-in-law exposed mp police mp crime news

हेमंत शर्मा

16 Oct 2023 (अपडेटेड: 16 Oct 2023, 04:07 PM)

follow google news

Gwalior Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पत्नी का अपने पति को करंट लगाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला ग्वालियर के पनिहार इलाके का है, जहां एक महिला को जब उसके पति ने रिश्ते के देवर के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया तो महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को बिजली का करंट लगाकर उसकी जान ले ली. घटना पनिहार इलाके के धरोली गांव का है.

Read more!

दरअसल, धरोली गांव की रहने वाली मीरा नाम की महिला के अपने रिश्ते के देवर पुत्तू के साथ अवैध संबंध थे. जब भी मीरा अपने प्रेमी को मिलने बुलाती तो पहले अपने पति शिवराज यादव को दूध में नशीला पदार्थ डालकर पिला देती. पति जब गहरी नींद में सो जाता तो वह अपने प्रेमी देवर को बुलाकर उसके साथ रंगरलिया मानती थी.

पति को नशीला दूध पिलाकर करती थी बेहोश

बीते 27 सितंबर को भी महिला ने अपने पति को नशीला दूध पिलाकर सुला दिया और अपने प्रेमी को बुला लिया लेकिन उस दिन महिला के पति को दूध का नशा नहीं हुआ. जिस वक्त महिला अपने देवर के साथ रंगरलियां बना रही थी, उसे वक्त उसका पति जग गया. पति ने जब अपनी पत्नी को रिश्ते के देवर की बाहों में देखा तो वह आग बबूला हो गया. उसने विरोध दर्ज कराया लेकिन मीरा ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पहले पति के हाथ पैर बांधे और फिर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद हैवान बनी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बिजली के तार से अपने पति को तब तक करंट लगाया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर: बीच सड़क पर गोलियों से भूनकर सरपंच की हत्या, बदला लेने आरोपियों के घर में लगाई आग

पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

खास बात यह रही कि यह सब घटनाक्रम जब हो रहा था तो शिवराज का 4 साल का बेटा भी मौके पर मौजूद था. शिवराज के पिता की शिकायत और बेटे के बयान के आधार पर पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि शिवराज के पिता को शिवराज की मौत सामान्य नहीं लगी थी. इसलिए उन्होंने संदेह जाहिर करते हुए पुलिस को एक आवेदन देते हुए बताया था कि उन्हें अपनी बहू पर शक है कि उनकी बहू ने ही उनके बेटे को अपने प्रेमी के साथ मिलकर मार दिया है.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका ने शादी से किया इनकार तो UP से आए सिरफिरे आशिक ने रच डाली खौफनाक साजिश

आरोपी प्रेमी पुत्तू के साथ मिलकर की पति की हत्या

पुलिस को जब यह शिकायत मिली तो पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी. जब पुलिस ने शिवराज के चार साल के बेटे से पूछताछ की तो बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पापा को उसकी मां ने ही पुत्तू के साथ मिलकर मार दिया है. बेटे द्वारा यह बयान दिए जाने पर पुलिस ने मीरा और उसके प्रेमी पुत्तू दोनों को हिरासत में ले लिया और जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

    follow google news