Harda Blast: पुलिस ने धर दबोचे पटाखा फैक्ट्री में हुई ‘मौतों के गुनहगार’, हुआ बड़ा खुलासा

हरदा में पटाखे की जानलेवा फैक्ट्री चलाने वाला दोषी अब पुलिस की गिरफ्त में है. राजगढ़ पुलिस ने संचालक राजेश अग्रवाल समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Harda firecracker factory blast accused arrested, mp news, harda blast, harda news
Harda firecracker factory blast accused arrested, mp news, harda blast, harda news

पंकज शर्मा

• 03:18 AM • 07 Feb 2024

follow google news

Harda Blast News: मध्य प्रदेश के हरदा में हुए भयानक विस्फोट ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है. हरदा में पटाखे की जानलेवा फैक्ट्री चलाने वाला दोषी अब पुलिस की गिरफ्त में है. राजगढ़ पुलिस ने संचालक राजेश अग्रवाल समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी फरार थे और प्रदेश से बाहर भागने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. वहीं पटाखा फैक्ट्री के लाइसेंस को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आयी है.

Read more!

आरोपियों को रात 9 बजे चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सारंगपुर पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर भोपाल आईजी के निर्देश पर आरोपियों को हरदा भेज दिया है.

पुलिस ने हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों में से 2 फैक्ट्री संचालक हैं. पुलिस ने आरोपियों को सारंगपुर से गिरफ्तार किया है. सोमेश अग्रवाल और राजेश अग्रवाल के साथ ही ड्राइवर अमित प्रजापति को पुलिस ने मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश और दिल्ली को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे से पकड़ा.

ऐसे पकड़े आरोपी

सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह ठाकुर ने एमपी तक को फोन पर बताया कि हरदा पटाखा फैक्ट्री संचालक 42 वर्षीय सोमेश- पिता नंदलाल, 55 वर्षीय राजेश- पिता नंदलाल अग्रवाल और 30 वर्षीय ड्राइवर अमित- पिता रामकृष्ण प्रजापति को पुलिस ने लोकेशन के आधार पर पकड़ा. पुलिस ने 6 टीम बनाई थी. आरोपी जब NH-3 पचोर ग्वालियर की ओर जा रहे थे तभी उन्हें धर दबोचा.

फैक्ट्री को लेकर बड़ा खुलासा

एसडीएम KC परते के अनुसार फटाका फैक्ट्री का लाइसेंस तो था, लेकिन लाइसेंस में मात्रा और वहां का क्षेत्रफल जितना लिखा था, उससे कहीं अधिक क्वांटिटी में बारूद रखा था. लाइसेंस की जानकारी के उलट अधिक इलाके में फैक्ट्री संचालित हो रही थी और गोडाउन बने थे.

दिल दहला देने वाला हादसा

गौरतलब है कि हरदा के बैरागढ़ इलाके में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में विस्फोटों के साथ आग लग गई. एक के बाद एक कई विस्फोट हुए, जिससे कई किलोमीटर दूर तक की धरती दहल गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं 60 ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए. पीड़ितों को इलाज के लिए भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम के अस्पतालों में भेजा गया है.

हरदा पहुंचेंगे सीएम मोहन यादव

हादसे के बाद घटनास्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. प्रदेश के कई जिलों से एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड पहुंचीं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं मलबा हटाने का काम जारी है. मंगलवार को मंत्री उदय प्रताप सिंह समेत कई अधिकारी हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंचे थे और हालातों को जायजा लिया था. सीएम मोहन यादव ने मीटिंग बुलाकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे. आज सीएम मोहन यादव खुद हरदा पहुंचेंगे.

इनपुट- राजगढ़ से पंकज शर्मा और हरदा से लोमेश गौर की रिपोर्ट, एमपी तक

ये भी पढ़ें: Harda Blast: ब्लास्ट के बाद चारों तरफ पसरा मातम! मंजर ऐसा जैसे दुश्मन देश ने मिसाइल से हमला कर दिया हो !

    follow google news