सिंधिया समर्थक एक और मंत्री की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रचार-प्रसार बड़ी तेजी से हो रहा है. इसी बीच कई प्रत्याशियों के तबियत बिगड़ने की खबरें भी सामने आ रही हैं.

Pradyuman Singh Tomar, Narendra Singh Tomar, MP Election 2023
Pradyuman Singh Tomar, Narendra Singh Tomar, MP Election 2023

हेमंत शर्मा

11 Nov 2023 (अपडेटेड: 11 Nov 2023, 09:12 AM)

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रचार-प्रसार बड़ी तेजी से हो रहा है. इसी बीच कई प्रत्याशियों के तबियत बिगड़ने की खबरें भी सामने आ रही हैं. एक दिन पहले बीजेपी प्रत्याशी और सिंधिया समर्थक विधायक  जजपाल सिंह जज्‍जी की मंगलवार को को तबीयत बिगड़ गई. उन्‍हें इलाज के लिए भोपाल से एयरलिफ्ट कर दिल्‍ली भेजा गया है. तो वहीं आज एक बार फिर सिंधिया समर्थक ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में सिविल अस्पताल हजीरा में भर्ती कराया गया है. फिलहाल तोमर की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

Read more!

दरअसल भाजपा द्वारा शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को ग्वालियर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर लगातार अपने क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं. जनसंपर्क करते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को इतनी थकान हो गई कि उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. शनिवार की सुबह ऊर्जा मंत्री हजीरा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

कैसा है अब स्वास्थ्य

आपको बता दें डॉक्टरों के चेकअप में पता चला कि ऊर्जा मंत्री कमजोरी के साथ बुखार भी महसूस कर रहे थे. डॉक्टर ने उनका चेकअप किया है और उनके कुछ टेस्ट भी लगवाए गए हैं. फिलहाल ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अस्पताल में ही भर्ती है. मीडिया कर्मियों को उनसे दूर ही रखा गया है. हम आपको बता दें कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर साल 2018 में ग्वालियर विधानसभा से ही चुनाव जीतकर विधायक बने और वह कमलनाथ सरकार में मंत्री भी रहे थे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वे बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद हुए उपचुनाव में उन्होंने फिर से अपनी जीत दर्ज कराई थी और शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री भी बन गए. अब बीजेपी ने एक बार फिर से ग्वालियर विधानसभा से उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है लेकिन चुनावी जनसंपर्क लगातार करने की वजह से ऊर्जा मंत्री की तबीयत बिगड़ गई.

    follow google newsfollow whatsapp