मणिपुर से ट्रक के केबिन में छिपाकर राजस्थान जा रही थी 20 करोड़ की हेरोइन, MP पुलिस ने ऐसे पकड़ा

MP News: मध्य प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मणिपुर के इंफाल से ट्रक में लादकर लाई जा रही 20 किलो 320 ग्राम हेरोइन पकड़ी है. जिसका मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ रुपये है. ये हेरोइन मणिपुर से मंदसौर होते हुए राजस्थान ले जाई जा रही थी. मंदसौर जिले की शामगढ़ पुलिस ने […]

Heroin worth 20 crores going to Rajasthan hidden in truck cabin from Manipur, MP police caught
Heroin worth 20 crores going to Rajasthan hidden in truck cabin from Manipur, MP police caught

आकाश चौहान

03 May 2023 (अपडेटेड: 03 May 2023, 04:28 PM)

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मणिपुर के इंफाल से ट्रक में लादकर लाई जा रही 20 किलो 320 ग्राम हेरोइन पकड़ी है. जिसका मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ रुपये है. ये हेरोइन मणिपुर से मंदसौर होते हुए राजस्थान ले जाई जा रही थी. मंदसौर जिले की शामगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी करके इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Read more!

मंदसौर की शामगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से 20 करोड़ रुपए कीमत की 20 किलो 320 ग्राम ब्राउन शुगर (हेरोइन) बरामद करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अनुसार, शामगढ़ पुलिस को बड़ी मात्रा में ब्रॉउन शुगर तस्करी की सूचना मिली थी.

मुखबिर की सूचना कारवाई करते हुए पुलिस ने मेलखेड़ा गरोठ रोड पर नाकाबंदी कर ट्रक नम्बर RJ06 GB 5818 की तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन में खुफिया तरीके से छिपाकर ले जाए जा रहा अवैध मादक पदार्थ ब्रॉउन शुगर के 4 पैकेट बरामद किए. इन 4 पैकेट में 20 किलो 320 ग्राम हीरोइन बरामद की गई जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मादक पदार्थ हेरोइन को नॉर्थ ईस्ट के इंफाल मणिपुर से लेकर आया था और छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ राजस्थान में देने जा रहा था.

मामले में पुलिस ने ट्रक चालक सहित तस्करी में शामिल 3 अन्य तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: गैंग ने मैरिज गार्डन से लूटे थे 10 लाख के गहने, वाराणसी में पकड़ाया आरोपी

    follow google news