ऑनर किलिंग में दामाद की हत्या, सास-ससुर और साले पर केस, पुलिस ने बताई ये सच्चाई

Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के एक गांव में ऑनर किलिंग का गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम परिवार पर आरोप है कि उसने अपने हिंदू दामाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. पुलिस ने दामाद की हत्या के आरोप में उसके साले और सास-ससुर पर हत्या का केस दर्ज कर […]

Hindu son-in-law beaten to death by Muslim in-laws after 2 years of marriage khandwa news, crime news.
Hindu son-in-law beaten to death by Muslim in-laws after 2 years of marriage khandwa news, crime news.

जय नागड़ा

18 May 2023 (अपडेटेड: 18 May 2023, 10:06 AM)

follow google news

Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के एक गांव में ऑनर किलिंग का गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम परिवार पर आरोप है कि उसने अपने हिंदू दामाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. पुलिस ने दामाद की हत्या के आरोप में उसके साले और सास-ससुर पर हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!

ऑनर किलिंग का यह मामला खंडवा के सिंगोट इलाके का है. यहां दो वर्ष पूर्व एक मुस्लिम परिवार की अमरीन नामक युवती से राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले युवक राजेंद्र मंगलचंद सैनी ने विधिवत कोर्ट मैरिज थी. राजेंद्र टाईल्स लगाने का काम करता था और यहां काम के सिलसिले में वर्ष 2021 में आया था, तभी उसकी पहचान अमरीन से हुई और दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद दोनों राजस्थान भाग गए और कोर्ट में जाकर शादी कर ली.

इस दौरान अमरीन के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का केस पुलिस में दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस ने जनवरी 2022 में उसे तलब किया तो उसने अपनी मर्जी से राजेंद्र के साथ जाने और शादी करने की बात कही थी. इस तरह उन पर पुलिस केस का खात्मा भी हो गया और दोनों जयपुर में साथ रहने लगे.

ये भी पढ़ें:  शादी में दूल्हा करने जा रहा था ये गलत काम तभी आ धमकी पुलिस, जानें फिर क्या हुआ?

पिता बोला- लड़की के परिवार ने मेरे बेटे को मार डाला
‘हमारा लड़का राजेंद्र कुमार मंगलचंद सैनी जिसका मर्डर हुआ है, उसने 2021 में कोर्ट मैरेज की थी एक मुस्लिम लड़की से, इसके सभी डॉक्युमेंट्स हैं. इसके बाद में कोर्ट ने उसे इजाजत दे दी, पुलिस केस हुआ था वो भी सॉल्व हो गया था. उसे एक बच्चा भी हुआ था, जो डिलीवरी के समय एक्सपायर हो गया. उसके बाद उसकी बीबी को उसके घर वाले बहला-फुसला कर अपने घर लेकर चले गए. राजेंद्र जब अपनी बीबी को लेने गया तो उसके साथ मारपीट की गई. मारपीट के बाद उसने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. हमें पुलिस वालों ने ही खबर की थी.’ यह बात लड़के के पिता ने पुलिस से कही.

उन्होंने आगे कहा- एसपी ने भी कार्रवाई का भरोसा दिया है, हमें पुलिस पर भरोसा है. हम उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना चाहते हैं. इसमें एक-दो नहीं 10-15 लोग दोषी हैं.

राजेंद्र के साथ पहले भी हो चुकी है मारपीट
शादी के बाद अमरीन ने एक बच्चे को भी जन्म दिया था, लेकिन उसकी बाद में मृत्यु हो गई. इसके बाद उसके परिजन अपने साथ घर ले आये. इस दौरान राजेंद्र दो बार अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा तो उसके साथ मारपीट कर उसे भगा दिया गया. अभी 13 मई को फिर वह अपनी पत्नी को लेने पहुंचा तो उसके साथ बहुत निर्ममता से मारपीट की गई. उसे बहुत गंभीर चोटें आई जिस पर उसने पुलिस में शिकायत की और उसे शासकीय जिला मुख्य चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती किया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी 16 मई को मौत हो गई. उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आरंभिक तौर पर मृत्यु का कारण प्राणघातक चोट होना ही पाया गया है.

ये भी पढ़ें:  सीएम ने स्पेशल कैबिनेट बुलाकर दे दी इस नई योजना को मंजूरी, बेरोजगार ऐसे कर पाएंगे कमाई

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ़्तार
पुलिस ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया- ‘एक युवक जो मूलतः राजस्थान का रहने वाला है, वो अपने ससुराल पहुंचा था वहां कोई विवाद की स्थिति होने पर उसने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमे उसने अपने साले, ससुर और सास के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाया था. इसके पश्चात उसकी दो दिन बाद मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग रजिस्टर किया और उसका पोस्टमॉर्टम कराया था. रिपोर्ट में उसे मौत से पहले चोट की बात सामने आई है.’

ये भी पढ़ें: क्या धीरेंद्र शास्त्री के कथा कार्यक्रमों का है कोई राजनीतिक एजेंडा? बिहार में जमकर मचा हंगामा

    follow google news